पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आज से,वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक अधिकारियों को दिए निर्देश

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आज से,वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर सिंह ने सभी विभागों द्वारा शिविर में किए जाने वाले कार्यों की ब्लॉक वार संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा जहां शिविर होने हैं वहां का पूर्व सर्वे कर वंचितों को जोड़ने तथा मौके पर आने वाली राजस्व अपीलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को शिविर प्रभारियों के आदेश जारी करने और शिविर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त अधिकारियों को समय पर शिविरों में पहुंचने और लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
*शिविरों में यह होंगे कार्य*
शिविर में कुल 16 विभागों के 63 कार्यों का संपादन किया जाएगा। इसमें राजस्व मण्डल द्वारा तलब अभिलेखों, पत्रावलियों को प्रेषित करना, लंबित नोटिस की तामिल करना, लंबित पत्थरगढी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना, लंबित नामान्तरणों का निस्तारण, रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण, आपसी सहमति से बंटवारे करना, बजट घोषणाओं के लंबित भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करना, अप्रयुक्त विभागीय भवनों, भूमि का उपयोग एवं आवंटन करना अटल ज्ञान केन्द्र के लिए जगह, भवन चिन्हित करना, डिबीटी के माध्यम से 21000 रूपये की दर से प्रोत्साहन राशि का वितरण करने हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत लक्षित बीपएल परिवारों को बैंक खातों का सत्यापन करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोडनें हेतु आवेदन प्राप्त करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना हेतु 10000 नये गांवो के बीपीएल परिवारों का सर्वे करना, स्वामित्व पट्टे बनाना एवं वितरण करना, वर्षा जल संरक्षण हेतु जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाना, बिजली के झुलते तारों को खिंचवाना, विद्युत पोल सही करवाना, तारों के सम्पर्क में आने वाले पेड-पौधों की कटिंग करवाना, लंबित नल कनेक्शन शीघ्र जारी करना, पानी की टंकियो की साफ-सफाई करवाना, पीएचईडी स्रोतों के लंबित विद्युत कनेक्शन जारी कराना, ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किये जा रहें आकस्मिक कार्यों का सत्यापन करना, लीकेज की मरम्मत और अंतिम छोर पर जल-दबाव उच्च करना, पाइप लाइन संबंधी कार्यों में तोडी गई सडकों की मरम्मत की स्थिति की समीक्षा एवं सत्यापन करना, नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित सुनवाई प्रकरणों का निस्तारण करना, खाल,आड़ के विवादों का निस्तारण करना, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत करना, नहरों से गाद निकालना एवं झाड़ हटाना, गेटों की सफाई एवं ग्रीस लगाना, पंचायत राज से जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित जलसंग्रहण संरचनाओं की मरम्मत करना, सूक्ष्म सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा स्वीकृति जारी करना, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना, नर्सरियों से पौधा वितरण करना, हरियालों राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्य, एनएफएसए अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नवीन पात्र परिवार, सदस्यों की आधार सीडिंग करना, एनएफएसए परिवारों, सदस्यों की ई-केवाईसी करना, लंबित कार्ड जारी करना, एमएनडीवाए दवा वितरण काउण्टर पर दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना, आयुष्मान कार्ड वितरण करना, एनसीडी स्क्रीनिंग करना, टीबी मुक्त स्क्रीनिंग करना, सिलिकोसिस पीडि़तों का चिन्हीकरण करना, टीकाकरण करना, पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण हेतु कैम्प आयोजन, मंगला पशु बीमा में रजिस्टर्ड पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करना, सत्यापन करना और पॉलिसी जनरेट करना, विभागीय आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में साफ-सफाई और सुधार कार्य करना, विद्यालय परिसरों की सफाई कराना, विशेष रूप से बालक-बालिका शौचालयों की मरम्मत सुनिश्चित करना, विद्यालयों में अनुपयोगी, जर्जर सामग्री का निस्तारण करना, विद्यालयों में जल, बिजली, फर्नीचर, पंखे, बोड आदि की कार्यशीलता की समीक्षा कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराना, विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित कर नामांकन बढ़ाना, विद्यालयों का क्रमोन्नयन सुनिश्चित करना, नये संकाय शुरू कर विद्यार्थियों का नामांकन करना, तैयार अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ करना, यूनिफार्म के लिए राशि हस्तान्तरण करना, डक्ड में चिन्हित स्थानों पर श्री अन्न प्रयोग प्रारम्भ करन, नालों की सफाई एवं सत्यापन करना, वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्हित की तैयारी करना, नालों में जल बहाव की रूकावटें दूर हटाना, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों में सामग्री संग्रहण एवं वितरण कराना, बंद स्ट्रीट लाइट शुरू कराना, संभावित अतिवृष्टि के संबंध में तैयारी करना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन पूर्ण करना इत्यादि सम्मिलित हैं।
वीसी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़ियां, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर साबरमल अबासरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Latest News

धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त