प्रशासक पद से सरपंच को हटाया :सालभर में एक भी डॉक्युमेंट साइन नहीं किए, शिकायत पर विभाग ने लिया फैसला

प्रशासक पद से सरपंच को हटाया :सालभर में एक भी डॉक्युमेंट साइन नहीं किए, शिकायत पर विभाग ने लिया फैसला

अरथूना की रैयाना पंचायत में सरपंच संजय चरपोटा को हटाया गया। पद रिक्त, उप सरपंच अयोग्य। अब सक्रिय वार्ड पंच में से नया प्रशासक तय होगा।

बाँसवाड़ा | अरथूना क्षेत्र की रैयाना ग्राम पंचायत में सरपंच व प्रशासक संजय चरपोटा को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है। अब पंचायत में नए प्रशासक की नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उप सरपंच सामान्य जाति से है, जबकि सरपंच का पद आरक्षित श्रेणी में आता है। ऐसे में किसी वार्ड पंच को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आरोप है कि चरपोटा पिछले करीब एक साल से पंचायत से पूरी तरह नदारद थे। न तो वे पंचायत में उपस्थित हो रहे थे और न ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर रहे थे। इससे पंचायत के तमाम विकास कार्य ठप हो गए। पंचायत सचिव ने उनके खिलाफ जिला परिषद को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद कुछ अन्य ग्रामीणों ने भी चरपोटा की निष्क्रियता की शिकायत की।
 
शासक की नियुक्ति को लेकर स्थायी गाइडलाइन नहीं
जब किसी पंचायत में सरपंच को हटाया जाता है, तो सामान्यतः उप सरपंच को कार्यभार सौंपा जाता है, लेकिन यदि वह अयोग्य हो या आरक्षण नियमों के अनुसार उपयुक्त न हो, तो सक्रिय और योग्य वार्ड पंच को जिम्मेदारी दी जाती है। हालांकि प्रशासक की नियुक्ति को लेकर स्थायी गाइडलाइन नहीं है, इसलिए प्रशासन इस बार किसी सक्षम जनप्रतिनिधि को जिम्मेदारी देना चाहता है।
 
हम प्रशासक के लिए सरपंच वाली नियमावली नहीं अपनाते। पहले भी कई बार सचिवों को कार्यभार सौंपा गया है। फिर भी हमारी प्राथमिकता रहेगी कि किसी सक्षम जनप्रतिनिधि को यह जिम्मा मिले। - गोपाललाल स्वर्णकार, सीईओ, जिला परिषद बांसवाड़ा
 
राजनीतिक दखल से देरी
कार्रवाई में देरी का कारण राजनीतिक दखल बताया जा रहा है। जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार के समर्थन के चलते चरपोटा को हटाने में प्रशासन को समय लगा। आखिरकार जिला कलक्टर के निर्देश पर जांच हुई और रिपोर्ट विभाग को भेजी गई। इसके आधार पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव इंद्रजीत सिंह ने चरपोटा को हटाने के आदेश जारी कर दिए।
 
सक्रिय सदस्य सिर्फ चार
रैयाना ग्राम पंचायत में कुल 9 वार्ड हैं। सरपंच को हटाने के बाद 8 वार्ड मेंबर शेष हैं। इनमें से रमतू खांट, गंगा देवी, वर्षा पाटीदार और प्रकाशचंद्र को विभाग ने सक्रिय माना है, जबकि उप सरपंच जीवनलाल पाटीदार समेत सुदेश, दीपक कुमार पंचाल, शंकर लाल और शारदा देवी यादव निष्क्रिय सदस्यों की सूची में हैं। प्रशासन अब सक्रिय सदस्यों में से किसी एक को कार्यभार सौंपने की दिशा में काम कर रहा है।

Related Posts

Latest News

<span class="t-orange">गामडा बीड बना मॉडल विलेज,</span>  ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात गामडा बीड बना मॉडल विलेज, ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात
पुण्य स्मृति में रक्तदान : जसेला में 1 अगस्त को समाजसेवी स्व. केशवजी दादा की स्मृति में होगा विशाल रक्तदान शिविर
भाजपा की शिव यात्रा का धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर से हुआ आगाज, तीन चरणों में 63 शिव मंदिरों तक पहुंचेगी यात्रा
भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, उसके सुख - दुख में पार्टी भागीदारी निभाएगी - भाजपा जिलाध्यक्ष पटेल
डूंगरपुर के बेरणिया फला में वन विभाग के पिंजरे में में कैद हुआ लेपर्ड
भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई