साप्ताहिक समीक्षा बैठक : सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की करें समीक्षा : जिला कलक्टर सिंह
On
.jpeg)
चिकित्सा विभाग, आईसीडीएस तथा शिक्षा विभाग को अपने जर्जर भवनों के प्रस्ताव बनाकर भेजने, सभी विभागोंको पौधारोपण करते हुए जिओ टेगिंग करने सहित कई कार्य करने के निर्देश दिए |
डूंगरपुर | जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों/विभागाध्यक्षों को अंत्योदय संबल शिविरों में अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला परिषद के एडीपी सभा घर में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शिविरों में जाकर अपने विभाग से संबंधित हो रही गतिविधियों की प्रगति की जानकारी लेने तथा अधीनस्थों के साथ बैठक करने और वंचितों को जोड़ने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने सभी विभागों से हरियालो राजस्थान के अंतर्गत दिए गए पौधारोपण के लक्ष्य के अनुरूप किए गए पौधारोपण, पोर्टल पर अपडेशन की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने चिकित्सा विभाग, आईसीडीएस तथा शिक्षा विभाग को अपने जर्जर भवनों के प्रस्ताव बनाकर भेजने, धरती आबा अभियान के अंतर्गत प्रस्ताव भिजवाने, सभी विभागोंको पौधारोपण करते हुए जिओ टेगिंग करने, रसद एनएफएसए के अंतर्गत प्रकरणों को निस्तारित करने और इस हेतु संबंधित विकास अधिकारी से समन्वय करने, मानसून की स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को बांधो, तालाबों एवं गलियाकोट क्षेत्र, बेणेश्वर धाम एवं जिले में विभिन्न बड़े बांधो और जल स्रोतों पर सिंचाई विभाग से समन्वय करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग एवं आपदा प्रबंधन कार्य करने, आयुक्त नगर परिषद को सभी नालों की सफाई का सत्यापन करवाने, टीएडी विभाग को हॉस्टलों की साफ सफाई करवाने, उद्योग विभाग को राइजिंग राजस्थान एमोयू प्रगति पोर्टल पर अपडेट करने आदि के निर्देश दिए।

बैठक में संपर्क पोर्टल पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा ई-फाइलिंग के संबंध में भी दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, कार्य अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, खंड अधिकारी डूंगरपुर सावरमल अबासरा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
Edited By: कुलदीप सिंह (संवाददाता)