तीन साल बाद मेधावी बेटियोंको मिली स्कूटियां, बेटियों के चेहरे खिले

तीन साल बाद मेधावी बेटियोंको मिली स्कूटियां, बेटियों के चेहरे खिले

जिले में देव नारायण व वीर बाला कालीबाई स्कूटी योजना में वर्ष 2022-23 की स्कूटियों का इंतजार कर रही एक हजार छात्राओं का इंतजार अब खत्म

डूंगरपुर | जिले में देव नारायण व वीर बाला कालीबाई स्कूटी योजना में वर्ष 2022-23 की स्कूटियों का इंतजार कर रही एक हजार छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है।वीकेबी गर्ल्स कॉलेज प्रशासन की ओर स्कूटियो का वितरण शुरू हो गया है। 1 हजार स्कूटियों में से पहले फेज में 105 मेधावी बेटियों को स्कूटी का वितरण किया गया। तीन साल बाद स्कूटियां मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गई। राज्य सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को देव नारायण और वीर बाला काली योजना के तहत स्कूटियां दी जाती हैं। वर्ष 2023 में तत्कालीन सरकार ने डूंगरपुर जिले में 1168 स्कूटियां बांटने के आदेश दिए थे। इनमें से 168 स्कूटियां विधायक गणेश घोघरा की मौजूदगी में वितरित की गई थीं। इसके बाद आचार संहिता लग गई। चुनाव के बाद सरकार बदली। नई सरकार ने 2023-24 की स्कूटियों का वितरण शुरू किया, लेकिन 2022-23 की स्कूटियां अटक गईं थी। जिसके बाद बेटियों ने स्कूटी वितरण की मांग शासन से प्रशासन तक की। 
 
WhatsApp Image 2025-06-29 at 11.38.23 AM
 
इधर सरकार और स्कूटी वितरक के बीच स्कूटी वितरण को लेकर फंसे पेंच का निस्तारण होने के बाद मेधावी बच्चियों का स्कूटी का इंतजार खत्म हुआ। नोडल कॉलेज विकेबी गर्ल्स कॉलेज की ओर से छात्राओं को फोन और एसएमएस के जरिए स्कूटी मिलने की सूचना दी गई। छात्राओं को जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज बुलाया गया। जहा कॉलेज में ई-रूपी वाउचर के जरिए छात्राओं के खाते में राशि ट्रांसफर की गई। दस्तावेज जांच के बाद टोकन दिया गया। फिर छात्राएं और उनके परिजन बिलड़ी गोदाम पहुंचे, जहां से स्कूटियां वितरित की गईं। वीकेबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीएल कटारा और नोडल प्रभारी डॉ. जितेंद्र राव की मौजूदगी में बेटियों को स्कूटियां सौंपी गईं। फिलहाल 105 बेटियों को स्कूटी दी गई। तीन साल बाद स्कूटियां मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गई। इधर कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि वितरण शुरू हो गया वही अन्य बेटियों को भी स्कूटी का वितरण कर राहत दी जाएगी । 

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर