चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
कुंआ में 28 साल बाद मृत्यु प्रमाण पत्र, एक बुजुर्ग की 70 साल आयु में मिला पेंशन का लाभ
चौरासी । विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीमलवाड़ा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैंदला , सादडिया, भंडारी ओर झोंथरी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हड़मतियां, बेडसा,नागरिया पंचेला, चिखली ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंआ, मालाखोलड़ा में शिविर का आयोजन हुआ। वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन भी हुआ। कुंआ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली, चौरासी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ओर सीमलवाड़ा प्रधान कारी लाल ननोमा, भाजपा पंचायतीराज जिला संयोजक राजेश पाटीदार,मंडल प्रभारी नटवर लाल कलाल ने भी जायजा लिया। जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणोली ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबी रेखा से नीचे पायदान पर जीवन यापन करने वाले परिवारों को संबल देने यह पखवाड़ा शुरू किया था। जहां पर हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया है। केंद्र में जब से पीएम नरेंद्र मोदी बने है तभी से गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है। महिलाओं के स्वाभिमान को लेकर भी जनधन खाते खुलवाने, उज्जवला गैस योजना, जन आधार कार्ड जारी किए वहीं आयुष्मान भारत योजना से लाखों लोगों को लाभ मिला है। शिविर के दौरान वृक्षारोपण कर सरंक्षण करने का भी संदेश दिया।

शिविर में राजू उर्फ रावजी पुत्र लालू ताबियाड की मृत्यु 1998 में हो गई थी किसी कारण से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ था, शिविर में 27 साल बाद मृतक के परिवार को मृत्यु प्रमाण जारी किया गया। वहीं बुजुर्ग कुरा पुत्र जीवा डामोर उम्र 70 को आधार कार्ड नहीं होने से पेंशन जारी नहीं हुई थी जिसे में शिविर के मार्फत लाभान्वित किया गया है।
इस दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सुंदर लाल कटारा, नायब तहसीलदार चिराग पंड्या, विकास अधिकारी जयेश कुमार पाटीदार, सहायक विकास अधिकारी कांतिलाल पाटीदार, प्रशासक शर्मिष्ठा डामोर, महिपाल सिंह, भूरालाल डामोर, वेलजी कलाल, नरेश कलाल, ईश्वरलाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य खेमा भाई यादव, पूनमचंद,लालशंकर, सहित ग्रामीण ओर विभागीय अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
झौथरी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हडमतिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल शिविर का आयोजन हुआ। पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा एवं झौथरी भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर ननोमा, महामंत्री मोहन यादव, सुखलाल पाटीदार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार, नानू राम भगोरा, राकेश तराल, उदयलाल अहारी, युवा नेता ईश्वर लाल विहात , हडमतिया सरपंच इंदिरा विहात सहित ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं विभागीय अधिकारियों ने भी अपने अपने विभागों की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
शिविर प्रभारी विकास अधिकारी दौलत राम मीणा , नायब तहसीलदार अजब लाल जैन, कृषि सहायक अधिकारी कचरू लाल सहित मौजूद रहे। सीमलवाड़ा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में उपखंड अधिकारी सोनू कुमार गुर्जर, तहसीलदार भींवाराम वर्मा, नायब तहसीलदार राजेश मीणा, सहायक विकास अधिकारी सुखदेव रोत, प्रशासक अरविंद डामोर, राधा देवी डामोर, शर्मिष्ठा देवी सहित मौजूद रही।


