डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर ओबरी में कार्यक्रम, विधायक शंकरलाल डेचा ने किया जीवनवृत्त का उल्लेख

भाजपा ओबरी मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई। विधायक शंकरलाल डेचा सहित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ओबरी। भाजपा ओबरी मंडल द्वारा ओबरी शक्ति केंद्र पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम ठाकुर जी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर विधायक डेचा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा और लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की मुहिम की शुरुआत की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में पूर्ण कर उनके सपनों को साकार किया। विधायक ने आपातकाल की घटनाओं को भी याद किया और उसे भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय बताया।
कार्यक्रम में मंडल महामंत्री दिनेश प्रजापत, मंडल उपाध्यक्ष कालूराम पाटीदार, पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत, रमेश कलाल, जगदीश भट्ट, अरविंद पुरोहित, भूपेश भट्ट, पहाड़ सिंह, देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह पंवार, खुशवंत कलाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।