अटल सेवा केंद्र गणेशपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर पखवाड़ा शिविर हुआ

आसपुर पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र गणेशपुर में विधायक उमेश डामोर की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर पखवाड़ा हुआ।
दोवडा | आसपुर पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र गणेशपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा शिविर हुआ। शिविर में विधायक उमेश डामोर मौजूद रहे। सभी विभागों के अधिकारी शिविर में शामिल हुए। विधायक उमेश डामोर ने विभागों की जानकारी ली। अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब दिए। गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। मुख्य अतिथि पूजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी पाटीदार तहसीलदार जोगेश शर्मा नायब तहसीलदार निखिल व्यास सहायक विकास अधिकारी रतन सिंह एवं सरपंच सुरता भगोरा के सानिध्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विधायक उमेश डामोर ने पंचायत में सभी वर्ग का कार्य करने एवं उनकी समस्या समाधान करने की बात कही एवं पीएम आवास संबंधी समस्या का समाधान करने की बात की तथा परिवारों के बंटवारे से संबंधित पट्टे जारी करने के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया | इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राम जी पाटीदार ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं हर तबके तक योजनाओं को पहुंचाने का आह्वान किया | इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य उदयलाल शिक्षा से पंकज कुमार जैन ग्राम विकास अधिकारी मंजुला सहायक सचिव चंद्रपाल सिंह नर्सिंग स्टाफ रेणुका दत्तू जोशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा उपाध्याय सीता डामोर एव आशा मेघवाल सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित अरे मंच का संचालन रामजी पाटीदार ने एवं आभार विमल प्रकाश भगोरा ने व्यक्त किया |