युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:

पहले लट्ठ से किया हमला, फिर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
सीमलवाडा। क्षेत्र के चौरासी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक को रोककर लट्ठ से हमला किया था। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की नियत से जीप चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस ने चारों आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 27 अप्रैल को शांतिलाल पुत्र महेंद्र रोत मीणा निवासी झोथरी फला पटवार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 26 अप्रैल को उसका बेटा शंकर रोत बाइक लेकर झोंथरी तीन रास्ता पर सब्जी लेने गया था। वापस लौटते समय दीपक पुत्र थावरा बरांडा (25), कृष्णकांत (28) पुत्र दशरथ बरांडा, सुनील (24) पुत्र दशरथ बरांडा मीणा और फतेहलाल (25) पुत्र दशरथलाल मीणा निवासी बावड़ी खेड़ा बाइक लेकर आए। बदमाशो ने उसे रोककर हाथपाई और लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। लोगों के आने पर बदमाश भाग गए।
थोड़ी देर बाद वापस जीप सवार होकर आए। बदमाशों ने उसके बेटे के साथ लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद लोगों के आने पर जान से मारने की नियत से जीप चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर लोगों के आने से बदमाश जीप लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने उन पर 500-500 रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी कृष्णकांत, फतेहलाल, दीपक और सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।