स्वायत्त शासन विभाग ने बढ़ाया पालिकाध्यक्ष गाँधी का कार्यकाल
On

- 1 मई 2025 को पार्षद आशीष गांधी को 60 दिवस की अस्थायी अवधि के लिए नगर पालिका सागवाड़ा अध्यक्ष पद पर किया गया था मनोनीत।
- 1 जुलाई 2025 को निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा कार्यकाल की निरंतरता में आदेश जारी कर कार्यभार आगे बढ़ाया गया
सागवाड़ा | स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह ने 1 जुलाई को आदेश जारी कर सागवाड़ा पालिकाध्यक का कार्यकाल बढ़ाया।उल्लेखनीय है कि 1 मई 2025 को विभागीय आदेश जारी कर आशीष गांधी पार्षद वार्ड संख्या 21 को नगर पालिका सागवाड़ा के अध्यक्ष पद हेतु 60 दिवस से अनाधिक कालावधी अथवा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य आदेश जो भी पूर्ण हो तक के लिये अध्यक्ष मनोनीत किया था। जिस पर 1 जुलाई को उक्त आदेश की निरंतरता में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत आशीष गांधी को नगर पालिका सागवाड़ा के अध्यक्ष पद का कार्यभार 60 दिवस या राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य आदेश जो भी पूर्व हो तक के लिए आदेश जारी कर कार्यकाल बढ़ाया गया।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Tags:
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त