ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर

ट्रैफिक अव्यवस्था के चलते एक ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत सागवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
ओबरी। ओबरी कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार को ट्रैफिक अव्यवस्था के चलते एक ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत सागवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। यह हादसा सिर्फ एक वाहन की लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासन और ग्राम पंचायत की संयुक्त निष्क्रियता का परिणाम माना जा रहा है।
.jpeg)
बाजार क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा कुछ माह पूर्व ही सफेद लाइनिंग कर पार्किंग व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह भी महज़ औपचारिकता साबित हुई। चंद दिनों में ही वह लाइनिंग मिट गई, जिससे पार्किंग की कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं रहा और वाहन मनमर्जी से खड़े किए जाने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में हुई सीएलजी बैठकों में भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मुद्दा उठाया गया था, लेकिन समाधान के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले। वर्तमान डिप्टी द्वारा बाजार में दो पुलिसकर्मियों की तैनाती का आश्वासन दिया गया था, जो अब तक धरातल पर नहीं उतरा।