शादी के नाम पर साज़िश ! लुटेरी दुल्हन के दो एजेंट गिरफ्तार
.jpeg)
- लुटेरी दुल्हन का रैकेट चला रहे दो दलाल चढ़े पुलिस के हत्थे
- 4 लाख रुपये और कीमती जेवरात हड़पने के बाद लुटेरी दुल्हन हुई फरार, सागवाड़ा पुलिस ने अहमदाबाद से दो दलालों को दबोचा
- महिला दलाल समेत दो गिरफ्तार, दूल्हे को बनाया गया था ठगी का शिकार।
सागवाड़ा | पुलिस ने लुटेरी दुल्हन से विवाह कराने वाले दो दलालो को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि प्रार्थी वासुदेव पिता गोविन्द पाटीदार निवासी कोकापुर ने 14 जनवरी को थाने पर रिपोर्ट देकर बताया था कि उसकी शादी की उम्र हो जाने के बाद भी शादी नहीं होने की जानकारी पर गाँव के ही प्रकाश पिता मोगजी नाई निवासी कोकापुर उनके पास आया और कहां कि मैं तेरी शादी करवा दूंगा परंतु इसकी एवज में 4 लाख रुपए मूझे देने होगे जिस पर 23 फरवरी 2024 को प्रकाश ने सीमा पुत्री जगदीश प्रजापति निवासी बडोदरा गुजरात से कोकापुर बैठे शादी करवाई इसकी एवज में उसने 2 लाख रूपये कल्पना पत्नी मांगीलाल निवासी राखो बागीदौरा बासंवाडा के खाते में डलवाये और 2 लाख रूपये प्रकाश के कहने पर कल्पना के हाथ में दिये। विवाह के समय मुल्जिम प्रकाश ने मुझसे सीमा के लिये एक सोने की नथ, चांदी की पायजब, सोने का मंगलसुत्र आदि जेवर भी दिये थे। शादी के दो तीन दिन बाद ही सीमा वडोदरा अपने पीहर गई। 16 दिन वहां रहने के बाद सीमा वापस आई ओर इसने अन्य दोनो मूल्जिमानो से मीलकर एक आपराधिक षड्यंत्र रचा ओर 26 मार्च 2024 को सीमा मेरे घर से शादी के समय दिये हुये सारे जेवरात लेकर भाग गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश मे थानाधिकारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन कर लुटेरी दुल्हन की गैंग का पता लगाने टीम द्वारा 1 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर उक्त लुटेरी दुल्हन की शादि करवाने वाले दलाल कल्पना पत्नी मांगीलाल नाई निवासी निवासी राखो जिला बांसवाडा हाल वडौदरा गुजरात व प्रकाश चन्द्र पिता मोगजी नाई निवासी निवासी कोकापुर को अहमदाबाद गुजरात से लाकर दोनो दलालो को गिरफ्तार किया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में एएसआई शंकर लाल, कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह, विपीन, प्रहलाद सिह, भीमराज, दिनेश व महिला कांस्टेबल जुली शामिल रहे।