हर घर रक्तवीर अभियान : जमना नशा मुक्ति केंद्र से 12 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
On

हर घर रक्त वीर अभियान के तहत जमना नशा मुक्ति केंद्र के 12 रक्तवीरों ने बांसवाड़ा ब्लड बैंक में रक्तदान कर जनजागृति का संदेश दिया।
बाँसवाड़ा | ब्लड बैंक में हो रही नियमित रक्त की कमी को देखते हुए हर घर रक्त वीर अभियान को आगे बढ़ा रक्तदान जनजागृति का कार्य कर रहे सपना फाउंडेशन द्वारा जमना नशा मुक्ति केंद्र के सहयोग से महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक बांसवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 12 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्त वीरों में विनोद चौधरी द्वारा 36 बार, साजिद द्वारा दूसरी बार, प्रेम राज बिश्नोई, धारूराम चौधरी, रोहित कटारा, बालकिशन महेंद्र चौधरी, नरपत सिंह, संजय सिन्हा,अजय नेहरा, सौरभ एवं सोनू वर्मा द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया।
.jpeg)
इस अवसर पर जमना नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक वीरेंद्र चौधरी, इंचार्ज रमेश चौधरी, समाजसेवी युवराज सिंह गेहूवाड़ा, सपना फाउंडेशन के मार्गदर्शक कन्हैया लाल यादव, संस्थापक विश्वंभर मेघवाल, मीडिया प्रभारी मामराज उपस्थितरहे। संरक्षक कन्हैया लाल यादव सपना फाउंडेशन की मुहिम को हर घर तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त किया गया एवं रक्तदान को जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान बताया गया। ब्लड बैंक से नरेंद्र बघेल, नम्रता दवे, हिना, महेश यादव,मोहन त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा।
Edited By: कुलदीप सिंह (संवाददाता)
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त