डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
On

डूंगरपुर जिले के दो प्रतिभाशाली छात्र क्रिश पाटीदार और अर्जुन भगोरा का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (एनएमएमएस) 2025 में हुआ चयन, विद्यालय सहित गाँव में ख़ुशी की लहर |
सागवाड़ा | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डैयाणा के दो प्रतिभाशाली छात्र क्रिश पाटीदार और अर्जुन भगोरा ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (एनएमएमएस) 2025 में चयनित होकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य ममता पाटीदार सहित समस्त स्टाफ ने दोनों छात्रों का तिलक कर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
प्रधानाचार्य ममता पाटीदार ने जानकारी दी कि विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों के लिए स्थानीय समाजसेवियों और भामाशाहों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। पीटीए अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, राजेश रावल, रमणलाल पाटीदार, शांति देवी पाटीदार और पूर्व उप सरपंच शंभू सिंह राव ने ₹11,000-₹11,000 की राशि भेंट की है। इसके अतिरिक्त लक्ष्मीकांत पाटीदार एवं भावना पाटीदार ने भी ₹5100-₹5100 का सहयोग देकर विद्यालय को आर्थिक संबल प्रदान किया। सभी भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर से उपरना ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम सहायक विशाल पंड्या ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Edited By: कुलदीप सिंह (संवाददाता)
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त