भीलुड़ा में धार्मिक आस्था पर पानी का संकट : श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 4 फीट तक जलभराव, श्रद्धालु 2 घंटे फँसे रहे मंदिर में
.jpg)
भीलूड़ा के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 4 फीट पानी भरने से श्रद्धालु दो घंटे तक फंसे रहे, जैन समाज ने स्थायी समाधान के लिए प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
सागवाड़ा। ग्राम पंचायत भीलुड़ा में स्थित प्राचीन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पिछले 2 वर्षो से बारिश के दौरान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। मंदिर परिसर और धार्मिक मार्ग में जलभराव की समस्या इस बार और विकराल हो गई। गुरुवार रात को मंदिर में 4 फीट तक पानी भर गया, महिलाएं समेत श्रद्धालु रात को 2 घंटे तक वही फसे रहे | गुरुवार रात हुई तेज बारिश के कारण जैन मंदिर परिसर में करीब 4 फीट तक पानी भर गया। उस समय मंदिर में मौजूद श्रद्धालु जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं |
.jpg)
जलभराव के कारण बाहर नहीं निकल सके। करीब दो घंटे तक श्रद्धालु मंदिर में ही फँसे रहे, बारिश रुकने के बाद ही पानी धीरे-धीरे निकला और तब जाकर श्रद्धालु अपने घर पहुँचे। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को दी गई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट और विकास अधिकारी भरतलाल कलाल को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने मंदिर परिसर व मार्ग का निरीक्षण कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए |

शुक्रवार को जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को सौंपे | ज्ञापन में बताया गया है कि दो वर्षों से भीलूडा में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। पहले से बने नाले जाम हैं और पंचायत द्वारा स्थायी समाधान नहीं किया गया। जैन मंदिर और रघुनाथ जी मंदिर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी जलभराव से बुरी तरह प्रभावित होता है, जिससे विशेष रूप से वृद्ध और महिला श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या की जानकारी पंचायत प्रशासन को दी गई | लेकिन आजतक पंचायत द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया |

ज्ञापन में समाजजनों ने बताया कि गाँव की सड़कों को बार-बार ऊँचा करने के कारण मंदिर और आसपास के घर नीचले स्तर पर चले गए हैं, जिससे बारिश का पानी सीधा मंदिर में प्रवेश कर जाता है। जैन समाज ने इसे आस्था से जुड़ा विषय बताते हुए प्रशासन से स्थायी समाधान की माँग की है। इस दौरान जैन समाज भीलूडा के अध्यक्ष अरविन्द जैन, अशोक टूकावत, धर्मेन्द्र भटेवरा, ललित जैन, हितेश शाह, मनोज भरडा, संदीप जैन, सुभाष शाह, कमलेश शाह, अमित टूकावत, जैनित भरडा, अजितेश भरडा सहित कई समाजजन व ग्रामीण मौजूद रहे |