धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
पीठ कस्बे में कब्रिस्तान के पास तालाब की पाल पर खेल रहे थे जुआ
डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने पीठ कस्बे में तालाब की पाल पर ताश के पत्तो से जुआ खेलते 7 जुआरियो को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से ताश के पत्ते व 2 हजार रुपए जब्त किये है |
चौरसी। डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने पीठ कस्बे में तालाब की पाल पर ताश के पत्तो से जुआ खेलते 7 जुआरियो को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से ताश के पत्ते व 2 हजार रुपए जब्त किये है |डूंगरपुर जिले के धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिये सुचना मिली की पीठ कस्बे में तालाब की पाल पर कुछ लोग ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है | मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर धम्बोला थाना पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी | जहा 7 लोग तालाब की पाल पर ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे थे | पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को पकड़ा और सभी को धम्बोला थाने लेकर आये | जहा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया | वही उनके कब्जे से ताश के पत्ते व 2 हजार रुपए जब्त किये |


