चितरी-पाड़ा माताजी सड़क स्वीकृति परग्रामीणों ने विधायक शंकरलाल डेचा का किया सम्मान
3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए ₹140 लाख की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल
On

चितरी पंचायत की उमिया नगर-पाड़ा माताजी सड़क हेतु ₹140 लाख स्वीकृति पर ग्रामीणों में हर्ष, विधायक शंकरलाल डेचा का सम्मान कर आभार जताया, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी।
ओबरी। बजट वर्ष 2025-26 में विधानसभा सागवाड़ा के अंतर्गत चितरी ग्राम पंचायत की सड़क उमिया नगर चितरी (मईड़ा मार्बल) से पाड़ा माताजी तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए ₹140 लाख की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस स्वीकृति पर चितरी ग्रामवासियों ने विधायक शंकरलाल डेचा का उनके निवास स्थान पर पुष्पमालाएं, शॉल और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने इस निर्णय को वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति बताते हुए खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर गलियाकोट उपप्रधान कमला डेंडोर ने कहा, “इस सड़क की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे, परंतु इसे साकार करने का श्रेय विधायक शंकरलाल डेचा को ही जाता है।” पूर्व मंडल अध्यक्ष देवीलाल पाटीदार दाड़ी ने गाँव की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की ओर भी विधायक का ध्यान आकर्षित किया। जवाब में विधायक डेचा ने कहा जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरी प्राथमिकता में है। यह सड़क न केवल ग्रामीणों के आवागमन को सरल बनाएगी बल्कि विकास की नई दिशा भी तय करेगी। कार्यक्रम में जयकांत पंवार, जीवनलाल पाटीदार, देवीलाल सुथार, जयकिशन सेवक, यश सुथार, रोशन पंचाल, दीपक ठाकर, जीवराज डेंडोर, फकीरा डेंडोर, सोमा डेंडोर, लक्ष्मण डेंडोर, केशवलाल खांट, सवा डेंडोर, राजू वार्ड पंच, प्रकाश डामोर, शिवा डामोर, कलण भगोरा, गोमना डामोर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो