चिखली तहसीलदार की गाड़ी पर बदमाशो ने किया हमला, पथराव कर तोड़े शीशे, परिवार के साथ जा रहे थे

डूंगरपुर । जिले के चितरी थाना क्षेत्र में बाबा की बार गांव के पास चीख़ली तहसीलदार सुन्दरलाल मीणा की गाड़ी पर बीती रात बाइक सवार बदमाशो ने हमला कर दिया। बदमाशो ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया वही गाड़ी नहीं रोकने पर पथराव कर दिया। गनीमत रही पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ। तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।
चिखली तहसीलदार सुंदरलाल मीणा अपने परिवार के साथ बीती रात सागवाड़ा से नादिया स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बड़गी होते हुए जैसे ही वे बाबा की बार तिराहे पर पहुंचे। इस दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 9 युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। पीछा करते हुए युवकों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब तस्सीलदार ने गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशो ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया और वाहन को नुकसान हुआ। घटना के समय तहसीलदार का परिवार भी उनके साथ था। हमलावर नादिया तक पीछा करते आए। जब तहसीलदार नादिया में रुके, तो युवक गरियता की ओर भाग गए। इस घटना से तहसीलदार और उनका परिवार दहशत में आ गया। उनकी पत्नी बच्चें साथ में थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना सकती हैं। इस मामले में तहसीलदार ने चितरी थाने में शिकायत दी है। उन्होंने मांग की है कि नादिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जाए और सख्त कार्रवाई हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।