ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

  • देशभर से आई 1,114 प्रविष्टियों में से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित।
  • भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अमित शाह को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया।
  • चयन समिति ने इस नारे को स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रभावशाली माना।

बांसवाड़ा । स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के लिए देशभर में आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में हाल बांसवाड़ा निवासी अमित शाह द्वारा रचित नारा "ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना" को देशभर से आई 1,114 प्रविष्टियों में से चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 30 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 तक माइ जीओवी पोर्टल के माध्यम से आयोजित की गई थी, जिसमें देश के 25 से अधिक राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयन समिति द्वारा अमित शाह के नारे को स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावशाली माना गया और इसे राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अमित शाह को प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मेरे शब्द अब देशवासियों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सजग करने में सहायक बनेंगे। आगे भी मैं राष्ट्र निर्माण से जुड़ी रचनात्मक पहलों में अपना योगदान देता रहूंगा।" ज्ञात हो कि अमित शाह सामाजिक विषयों पर लेखन और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से निरंतर सक्रिय रहते हैं। वह मूलतः डूंगरपुर जिले के है।

Tags:

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर