महिपाल विद्यालय में बीएलओ का विशेष प्रशिक्षण 3 जुलाई से
.jpeg)
सागवाड़ा | मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर के निर्देशानुसार सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 160 के 267 बीएलओ का विशेष प्रशिक्षण 3 जुलाई से महिपाल विद्यालय परिसर में पीपीटी एवं तकनीकी ज्ञान की सहायता से सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम बाबूलाल जाट ने बताया कि इसके लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोगा राम मीणा को प्रशिक्षण प्रभारी तथा एएलएमटी कन्हैया लाल व्यास को सहायक प्रभारी बनाया गया है l चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी सागर जोशी के अनुसार 3 जुलाई को भाग संख्या 1 से 100, 4 जुलाई को 101 से 200 तथा 7 जुलाई को 201 से 267 भाग संख्या के बीएलओ को मास्टर ट्रेनर अनूप जैन, मोहित भट्ट, आलोक शर्मा, पंकज उपाध्याय, विष्णु एकोत व हिमांशु शर्मा प्रशिक्षण देंगे। पंचायत समिति सभागार में चुनाव आयोग की वीसी में भाग लेने के बाद एसडीएम ने एकरूपता, सफल प्रशिक्षण आयोजन तथा व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कन्हैया लाल व्यास, अनूप जैन, मोहित भट्ट, आलोक शर्मा, पंकज उपाध्याय, विष्णु एकोत, हिमांशु शर्मा, अरविंद रावल, परेश पाटीदार, धर्मेश बुनकर, लोकेश खाँट, निखिल सुथार, महिपाल रोत व दीपित यादव उपस्थित थे।