मेरे संस्कार विकास से ध्यान नहीं भटकने देते" – सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी का भावुक संदेश

मेरे संस्कार विकास से ध्यान नहीं भटकने देते

  • आशीष गांधी का एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
  • नगर की सुंदरता, विकास और व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हूं-गाँधी

सागवाड़ा। नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी का एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा किए जा रहे इस संदेश में गांधी ने नगर के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।उन्होंने लिखा मुझे भले कम समय मिला हो, लेकिन सागवाड़ा के लिए मेरे सपने और अरमान बड़े हैं। यदि आप सभी का साथ और विश्वास मिलता रहा तो हर कार्य समय पर और सुंदर रूप से पूरा होगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि मैं नगर की सुंदरता, विकास और व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हूं। कौन क्या, कैसे और क्यों बोल रहा है, उस पर ध्यान नहीं देता। मेरे संस्कार मुझे विकास से भटकने नहीं देते।
 
WhatsApp Image 2025-06-29 at 4.40.35 PM (1)
सागवाड़ा पालिका अध्यक्ष आशीष गाँधी ने व्हाट्सएप पर जारी किए संदेश का स्क्रीन शॉट
 
रौशनी व्यवस्था को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है, फिर भी पूर्व की समस्याओं को काफी हद तक कम कर दिया गया है और नागरिकों के सहयोग से जल्द ही इस पर विराम लगेगा।
अंत में गांधी ने अपील करते हुए कहा – "नगर के विकास में अनावश्यक रोड़ा बनना न किसी की आदत होनी चाहिए, न स्वभाव। इससे आम जनता को नुकसान होता है। 

Latest News

भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”