जैन दर्शन को वैश्विक गौरव: डॉ. प्रगति जैन को लंदन में 'बेस्ट पेपर अवॉर्ड'
On

जैन दर्शन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ी
डॉ. जैन ने जैन दर्शन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सामंजस्य को प्रस्तुत किया
इंदौर की डॉ. प्रगति जैन ने जैन दर्शन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ाते हुए लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मेलन में 'बेस्ट पेपर अवॉर्ड' प्राप्त कर पूरे जैन समाज को गौरवान्वित किया है। 40 देशों के विद्वानों के बीच डॉ. जैन ने अपने शोध में स्यादवाद और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सामंजस्य को प्रस्तुत किया, जो अपने आप में एक अभिनव पहल है।डॉ. प्रगति जैन इंदौर दिगंबर जैन समाज की पहली महिला विदुषी हैं जिन्होंने AI को जैन सिद्धांतों से जोड़ा।

वे मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्राध्यापक हैं और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि डॉ. जैन की चिंतनशक्ति, लेखनी और भाषण शैली ने शिक्षा, समाज और साधना के क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। वे महासंघ की राष्ट्रीय मंत्री भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जैन पत्रकार महासंघ सहित देशभर की संस्थाओं ने बधाई दी है। डॉ. प्रगति का यह योगदान जैन दर्शन की प्रासंगिकता को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो