वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा डूंगरपुर स्टेशन से स्पेशल एसी ट्रेन में 384 तीर्थयात्री रामेश्वरम रवाना
On

डूंगरपुर में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 384 यात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना, कलेक्टर, देवस्थान आयुक्त व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी।
डूंगरपुर | राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत शुक्रवार को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन में डूंगरपुर व बांसवाडा जिलो के 384 तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया | डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त दीपिका मेघवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | उदयपुर पहुंचने पर उदयपुर जिले के 400 तीर्थ यात्री भी इसी ट्रेन में सवार होंगे।
.jpeg)
डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन लगाईं गई है | इस विशेष ट्रेन में डूंगरपुर व बांसवाडा जिलो के कुल 384 तीर्थयात्रियों को रवाना किया गया है | उन्होंने बताया कि ये विशेष ट्रेन डूंगरपुर से उदयपुर जाएगी वही उदयपुर रेलवे स्टेशन से भी 400 तीर्थयात्री इसमें सवार होंगे |

इधर देवस्थान की सहायक आयुक्त मेघवाल ने बताया कि यात्रा में सभी यात्रियों की देख-भाल के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा सुविधा के लिए एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी लगाया गया है जो कि यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंगे। इधर ट्रेन रवाना होने से पहले डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर समारोह का भी आयोजन हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने तीर्थ यात्रा योजना के तहत वागड़ के लोगो को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया वही यात्रा सफल होने की कामना करते हुए तीर्थ यात्रियों को विदा किया। इधर पहली बार तीर्थयात्रा के लिए एसी कोच की व्यवस्था करने के लिए तीर्थयात्रियों ने सरकार का आभार जताया है |
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो