दोवडा : रतनपूरा गांव में वन्य जीव का हमला, तीन बकरियों की मौत

रतनपुरा गांव में रात को वन्य जीव के हमले में तीन बकरियों की मौत, शोर मचाने पर भागा जानवर, वन विभाग ने किया पंचनामा, ग्रामीण व प्रधान मौके पर पहुंचे।
दोवड़ा। दोवड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत रतनपुरा गांव में बीती रात एक वन्य जीव ने घर के बाड़े में बंधी तीन बकरियों पर हमला कर दिया। हमले में तीनों बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मणीलाल अहारी के घर के बाड़े में बकरियां बंधी हुई थीं। रात्रि को अचानक एक वन्य जीव ने उन पर हमला कर दिया। बकरियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर मणीलाल व परिवार के सदस्य जाग गए और शोर मचाया, जिससे वन्य जीव जंगल की ओर भाग गया।
घटना की जानकारी मिलने पर दोवड़ा प्रधान सागर अहारी को मौके पर सूचित किया गया। सूचना पर वनपाल नाका गणेशपुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि तीनों बकरियों के गले व गर्दन पर दांतों और नाखूनों के गहरे निशान थे, जिससे स्पष्ट होता है कि यह हमला किसी हिंसक वन्य जीव द्वारा किया गया। तीनों बकरियां रस्सी से बंधी हुई थीं, जिससे वे बाड़े से बाहर नहीं निकल सकीं और शिकार हो गईं। मौके पर वन विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सागर अहारी, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है और वन्य जीव की गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की जा रही है।