दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
On

नाबालिग बेटी को देह व्यापार में धकेलने वाले पिता ओर दलाल को गिरफ्तार, आरोपी पिता ओर दलाल ने 4 बार अलग अलग जगह बेच दिया, भी जगह उसके साथ दुष्कर्म हुआ |
चौरासी | डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग को बेटी को चार जगह बेचने व उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है | चौरासी थाना पुलिस ने नाबालिग बेटी को देह व्यापार में धकेलने वाले पिता ओर दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ओर दलाल ने उसे गुजरात में 4 बार अलग अलग जगह बेच दिया था । सभी जगह उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 23 मई को एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया की 10 अप्रैल को उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी बाजार में जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगो ने बताया कि उसे किया जगह, रिश्तेदारी में ढूंढा लेकिन पता नहीं लगा। 24 अप्रैल को बेटी ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर कमरे में बंद कर रखा है। उसके भगाने वाले का आधार कार्ड वह भेज रही है। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने नाबालिग बेटी को बायड गुजरात से बरामद कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने बयानों में बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया है। उसके पिता ओर दलाल ने मिलकर उसे गुजरात में 4 बार अलग अलग जगह पर बेच दिया था । जहा पर चारों व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी पिता ओर दलाल रतनलाल पुत्र लक्ष्मण पांडोर को डिटेल पूछताछ की। पिता ने पूछताछ में बताया कि पैसों के लिए उसकी बेटी को संतरामपुर गुजरात, बायड गुजरात, पाटन गुजरात और मालपुर गुजरात में बेच दिया था। सभी जगह बेचकर उनसे मोटी रकम ली। पुलिस ने आरोपी पिता ओर दलाल रतनलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Edited By: कुलदीप सिंह (संवाददाता)