रामायण मनका108 का 80वां पाठ सम्पन्न, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
पुनर्वास कॉलोनी में हुआ श्रीराम भक्ति का भव्य आयोजन

पुनर्वास कॉलोनी में शंकरलाल भोई के निवास पर श्री रामेश्वर भक्त मंडल द्वारा आयोजित रामायण मनका 108 का 80वां पाठ भक्ति भाव एवं श्रद्धा से हुआ।
डूंगरपुर। शनिवार शाम पुनर्वास कॉलोनी में शंकरलाल भोई के निवास पर श्री रामेश्वर भक्त मंडल द्वारा आयोजित रामायण मनका 108 का 80वां पाठ भक्ति भाव एवं श्रद्धा से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष भोई द्वारा मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना एवं तिलक के पश्चात दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसे यजमान शंकरलाल भोई ने सम्पन्न किया। कार्यक्रम में मयंक भोई ने गुरु वंदना, चिराग भोई ने सरस्वती वंदना एवं विस्मय भोई ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। अशोक भोई ने हनुमानजी का आह्वान कर उन्हें आसन पर विराजमान कर पाठ आरंभ कराया। रामायण पाठ की मुख्य प्रस्तुति मुकेश भोई, अजय भोई, प्रितम भोई एवं विशाल भोई द्वारा दी गई।मातृशक्ति की ओर से निशा भोई, तमन्ना भोई, नित्या भोई, सुनीता भोई, पुष्पा भोई, रेखा भोई और पिंकी भोई ने भावपूर्ण चौपाइयों का गायन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
हनुमान चालीसा का पाठ नरेश सेवक, राकेश भावसार एवं चिराग सोमपुरा द्वारा किया गया। भजन मंडली के रघुवीर भोई ने ढोलक पर संगत दी जबकि दिव्य भोई एवं जिज्ञांश भोई ने मंजीरों एवं अन्य वाद्य यंत्रों से संगत कर माहौल को भक्तिमय बनाया। भजनों में मुकेश भोई ने "तेरे चरणों से लिपट जाते हैं..." तथा अजय भोई ने "मेरा श्याम दीवाना है उस राधा रानी का..." जैसे भजनों से वातावरण को भावविभोर किया। समापन अवसर पर यजमान परिवार सहित सभी रामभक्तों ने सामूहिक आरती की। आरती उपरांत फल-प्रसाद वितरण किया गया। यजमान के पुत्र आशीष भोई ने मंडल परिवार का आभार प्रकट करते हुए सभी को उपरणा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजेश भोई द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमलेश रावल, प्रताप रावल, मुकेश भोई, कन्हैयालाल भोई, हरीश भोई, योगेश रावल, हितेष भोई, रवि भोई सहित मंदाकिनी, संगीता भोई, शर्मिला भोई, माया कलाल, शीला भोई, मीना भोई एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।