एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
On
रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी, एम्बुलेंस से शराब तस्करी, राजस्थान निर्मित शराब के 10 कार्टन जब्त
डूंगरपुर | जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर शराब तस्करी करते हुए एक एम्बुलेंस को जब्त किया है | पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया | पुलिस ने एम्बुलेंस से 10 कार्टन शराब के बरामद किये है | पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है |

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी | इस दौरान मुखबिर जरिये एम्बुलेंस से शराब तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर उदयपुर की ओर से आ रही एक ओमनी एम्बुलेंस को रुकवाया गया तो एम्बुलेंस से चालक की साइड वाली सीट से एक व्यक्ति उतरकर फरार हो गया | जिसका पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा |

इधर पुलिस ने एम्बुलेंस चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चित्तोड़गढ़ निवासी भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया बताया | जब पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाश ली तो एम्बुलेंस में राजस्थान निर्मित शराब के 10 कार्टन भरे हुए थे | पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया | वही पुलिस फरार आरोपी की तलाश के साथ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है | जब्त शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए है |
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो


