तहसीलदार की गाड़ी पर हमलेके मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 बाल अपचारी डिटेन, बदमाशो का पुलिस ने कस्बे में निकाला जुलूस
On

चितरी थाना पुलिस ने तहसीलदार की गाड़ी पर हमले के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार व 4 बाल अपचारी डिटेन किए। बदमाशों का कस्बे में जुलूस निकालकर चेतावनी दिलाई गई।
डूंगरपुर | जिले के चितरी थाना पुलिस ने बाबा की बार गांव के पास चीख़ली तहसीलदार सुन्दरलाल मीणा की गाड़ी पर हमले के मामले में बदमाशो को पकड़ लिया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 4 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। इधर पुलिस ने बदमाशो का कस्बे में जुलूस निकाला। जिसमें आगे से बदमाश किसी गाड़ी को नहीं रोकने और पथराव नहीं करने की आवाज लगाते नजर आ रहे हैं ।
चितरी थाना पुलिस के अनुसार चिखली तहसीलदार सुंदरलाल मीणा 25 जून की रात अपने परिवार के साथ सागवाड़ा से नादिया स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बड़गी होते हुए जैसे ही वे बाबा की बार तिराहे पर पहुंचे। इस दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 9 युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। पीछा करते हुए युवकों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब तस्सीलदार ने गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशो ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया था इससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया था और वाहन को नुकसान हुआथा। घटना के समय तहसीलदार का परिवार भी उनके साथ था। तहसीलदार ने मामले की रिपोर्ट थाने में दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू की। इधर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। वही 4 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। इधर पुलिस ने बदमाशो का कस्बे में जुलूस निकाला। जिसमें आगे से बदमाश किसी गाड़ी को नहीं रोकने और पथराव नहीं करने की आवाज लगाते नजर आ रहे हैं । पहली बार आरोपियों को सड़कों पर लेकर जुलूस के बाद लोगो में भी चर्चा का विषय बन गया। लोगो ने पुलिस के इस पहल की तारीफ की।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त