सागवाड़ा में पुलिसकर्मियों कोबाटे रेनकोट, बरसात में मिलेगी राहत
On
जील रेन वेयर कंपनी ने सागवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में तैनात जवानों को रेनकोट वितरित कर बरसात में राहत दी |
सागवाड़ा। बरसात के मौसम में भीग कर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब थोड़ी राहत मिलेगी। जील रेन वेयर के संस्थापक दीनबंधु त्रिवेदी के निर्देश पर सागवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को रेनकोट उपलब्ध कराए गए हैं। जील रेन वेयर के एचआर मैनेजर राजाराम सैनी शुक्रवार को सागवाड़ा पुलिस थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों के बीच रेनकोट का वितरण किया।
सीआई मदनलाल खटीक ने कहा कि बारिश के दौरान विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिस जवानों के लिए यह रेनकोट काफी उपयोगी साबित होंगे। बरसात में लगातार ड्यूटी करना कठिन होता है, लेकिन अब इन रेनकोट की मदद से जवानों को थोड़ी राहत मिलेगी।
जील रेन वेयर के एचआर मैनेजर राजाराम सैनी ने बताया कि पुलिस के जवान तपती धूप और बरसात में भी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं। जब वे स्वस्थ रहेंगे तभी हमलोग सुरक्षित रह पाएंगे। उन्होंने शहर के आम लोगों से भी ऐसे पहल करते हुए पुलिसकर्मियों का सहयोग करने की अपील की।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो


