आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त

सागवाड़ा | इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान की सागवाड़ा विधानसभा इकाई का गठन शुक्रवार को किया गया। यह गठन पत्रकार संघ सागवाड़ा के कार्यालय में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश प्रतिनिधि गुणवंत कलाल, जिलाध्यक्ष मयंक शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार अमरीश त्यागी के सानिध्य में हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास को सागवाड़ा विधानसभा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी में सलाहकार मंडल में अमरीश त्यागी व ललित जैन, जिला प्रतिनिधि अखिलेश पंड्या, उपाध्यक्ष चंद्रेश कलाल व निशांत पंड्या, महासचिव राकेश खींची, कोषाध्यक्ष विनोद भट्ट, सचिव कुलदीप सिंह राठौड़ व महेश पाटीदार, प्रवक्ता शेख राजू भाई बर्तनवाला के साथ ही मुकुल भूता, जय रावल, हार्दिक मेहता, प्रवीण पंड्या, रोशन कलाल, सुभाष कलाल, सुभाष भूता एवं दिलीप शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बताया कि जल्द ही आसपुर विधानसभा की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा। इसके बाद डूंगरपुर जिले की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। गठन कार्यक्रम के दौरान संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को एक मंच पर लाने की दिशा में विशेष रूप से चर्चा हुई।