चिनाब रेलवे ब्रिज पर तिरंगा लेकर निकले PM MODI, पाकिस्तान से लेकर दुनिया को दिया बड़ा संदेश
On

Chenab Bridge Inauguration : चिनाब ब्रिजदुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है जो भूकंपीय क्षेत्र पांच में स्थित है। यह ब्रिज दो पहाड़ों के बीच बना है, जहां तेज हवाओं की वजह से विंड टनल फिनोमेना देखा जाता है। इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए, ब्रिज को 260 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।
जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को जम्मू के कटरा से श्रीनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू से श्रीनगर की रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ऐतिहासिक दृष्टि से और इंजीनियरिंग की दृष्टि से दो बड़े पुल चुनाव का पुल और अंजी पुल उसका भी लोकार्पण आज ही किया जाएगा। दशकों से यह जो बड़ा सपना था जम्मू और कश्मीर को रेलवे लाइन से जोड़ने का वह सपना पूरा होगा। इसके लिए दो वंदे भारत ट्रेन जो विशेष तौर से डिजाइन की गई है। यह दोनों ट्रेन हाई एल्टीट्यूड के हिसाब से एक विशेष तौर के डिजाइन से निर्मित की गई हैं। इन दोनों ट्रेनों का शुक्रवार को प्रधानमंत्री फ्लैग ऑफ किया। पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

ये हैं वंदे भारत ट्रेन और ट्रैक की खासियत
वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिसमें 653 यात्री बैठ सकते हैं। ये ट्रेन ठंडे इलाकों से होकर गुजरेगी, उसी हिसाब से ट्रेन को डिजाइन किया गया है। कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के बीच में 25 स्टेशन आएंगे।
प्रधानमंत्री अब कटरा पहुंचे, वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिनाब आर्च ब्रिज और अंजी रेल के उद्घाटन के बाद कटरा पहुंच गए हैं। अब थोड़ी देर में कश्मीर को जम्मू से जोड़ने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी के साथ चिनाब रेल पुल पर कौन-कौन था, जान लीजिए
जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। इसका उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने पुल का निरीक्षण किया और इंजीनियरों और मजदूरों से बात की, जिन्होंने इस सपने को हकीकत में बदला।

पीएम मोदी का स्केच लेकर पहुंची स्कूल की छात्राएं
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रवाना की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में सवार होने से पहले स्कूली बच्चे राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र प्रदर्शित करते हुए।
चिनाब ब्रिज पर जब तिरंगा लेकर निकले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन कश्मीर का नया अंदाज तब नजर आया, जब वह खुद चिनाब पर बने रेल पुल का उद्घाटन करने के बाद तिरंगा लेकर निकल पड़े। उन्होंने इस अंदाज से चीन और पाकिस्तान को खास संदेश दिया। वह तिरंगे के साथ पुल पर चलते नजर आए।
पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोगों से भी बातचीत की
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी देखी। उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत की।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त