बिलडी पंचायत में जल जीवन मिशन का कार्य अधुरा, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन , कलेक्टर को दिया ज्ञापन
On

बिलडी पंचायत में अधूरे जल जीवन मिशन कार्य से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर कार्य पूर्ण कराने की मांग की।
डूंगरपुर | जिले की शहर से लगती बिलडी पंचायत में जल जीवन मिशन का कार्य पिछले एक साल से अधुरा पड़ा है | कार्य के अधुरा होने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मिशन के तहत अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करवाने की मांग की है |
बिलडी पंचायत निवासी नगीन पटेल ने बताया कि बिलडी पंचायत में जल दाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू हुआ था | लेकिन पिछले एक साल से मिशन का कार्य अधुरा पड़ा है ठेकेदार की ओर से कोई काम नहीं किया जा रहा है | ठेकेदार ने कई जगह लाइन बिछा दी लेकिन लाइन चालु नहीं की गई ओर न ही कनेक्शन किये गए है |

वही बिलडी पंचायत में कई मकान ऐसे है जिनके बाहर से पाइप लाइन जा रही है लेकिन उनके घरो तक कनेक्शन नहीं किये है | वही ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़के खोद रखी है लेकिन लाइन बिछाने के बाद उन्हें ठीक नहीं किया है | जिसके चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | बारिश ने इस परेशानी को ओर बढ़ा दिया है | वही कार्य पूर्ण नहीं होने से सरकार की मंशा भी पूर्ण नहीं हो रही है | ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कार्य को पूर्ण करवाते हुए लोगो को राहत दिलाने की मांग की है |
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो