जयपुर-अजमेर हाईवे पर टला बड़ा हादसा: CNG ट्रक से गैस लीक, 10 मिनट तक रुका रहा ट्रैफिक

जयपुर-अजमेर हाईवे पर CNG से भरे ट्रक का मेन पाइप टूटने से 10 मिनट तक गैस रिसाव हुआ। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ट्रैफिक रोका और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर रिसाव रोका। सूझबूझ और समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
जयपुर । जयपुर-अजमेर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भांकरोटा इलाके में टोरेंट कंपनी के CNG कैरियर ट्रक का मेन पाइप अचानक टूट गया, जिससे करीब 10 मिनट तक गैस का तेज रिसाव हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैफिक रोक दिया और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
रात करीब 1:15 बजे, ओल्ड कार शोरूम के सामने चलते ट्रक से गैस रिसाव शुरू हुआ। ट्रक ड्राइवर ने तुरंत वाहन को रोका और सूझबूझ दिखाते हुए रिसाव को कपड़े से नियंत्रित करने का प्रयास किया। CNG गैस के कई सिलेंडरों से भरे ट्रक में रिसाव की सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मौजूद ट्रक चालकों की मदद से दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका गया और ट्रक को बाईपास स्थित सुनसान स्थान पर ले जाया गया, जहां रिसाव को नियंत्रित कर स्थिति को सामान्य किया गया। चीफ फायर ऑफिसर गौतम लाल के अनुसार, यदि समय पर रिसाव नहीं रोका जाता तो बड़ा विस्फोटक हादसा हो सकता था। राहत की बात यह रही कि CNG गैस हवा में घुल गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।