पुण्य स्मृति में रक्तदान : जसेला में 1 अगस्त को समाजसेवी स्व. केशवजी दादा की स्मृति में होगा विशाल रक्तदान शिविर
डूंगरपुर। स्थानीय आदर्श पीएचसी जसेला में समाजसेवी स्व.केशवजी दादा की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को बीके ह्यूमनकेयर फाउंडेशन एवं सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक रक्तदाता अपना रक्त समूह जाँच करवाकर रक्तदान कर सकेंगे। डूँगरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम संग्रह हेतु पहुँचेगी। आयोजन में जसेला ग्राम विकास समिति एवं आयोजक परिवार की ओर से रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएँगी। इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओं का एक विशेष रक्तदाता समूह भी तैयार किया जाएगा, जो कभी भी जरूरतमंद रोगियों की मदद कर सकेगा। ज्ञात हो कि वागड़ अंचल में कई बार गर्भवती माताओं को रक्त की कमी से कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रक्तदान के साथ-साथ नेत्रदान एवं अंगदान के प्रति जनजागृति का प्रसार भी किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के संयोजक गणेश लाल पाटीदार ने दी।


