कलेक्टर टीना डाबी ने लगाई झाड़ू, व्यापारियों से भी लगवाई: नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर में 3 टीमों ने की चार घंटे सफाई
On

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान के तहत खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। व्यापारियों व संस्थाओं ने भी सहयोग किया। तीन टीमों ने शहर में चार घंटे सफाई की। कलेक्टर ने सभी से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।
बाड़मेर। नवो बाड़मेर अभियान के तहत शनिवार को जिले में स्वच्छता का नया अध्याय जुड़ा जब जिला कलेक्टर टीना डाबी खुद झाड़ू और फावड़ा लेकर सड़कों की सफाई में जुट गईं। अहिंसा सर्किल से सुबह 7 बजे शुरू हुए इस अभियान में कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय व्यापारी भी जुड़े।
टीना डाबी ने सड़कों पर फैली गंदगी, गुटखे के पाउच, प्लास्टिक वेस्ट को खुद फावड़े से उठाया और व्यापारियों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उनकी प्रेरणा से दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के बाहर झाड़ू लगाकर अभियान को सहयोग दिया।

📍 सफाई की गई प्रमुख जगहें:
चौहटन सर्किल से सुभाष चौक: तनोट डिफेंस एकेडमी और मरु गूंज संस्थान
सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन: कॉलेज एनसीसी कैडेट्स
रेलवे स्टेशन से विवेकानंद सर्किल: कैमिस्ट एसोसिएशन
अभियान में नगर परिषद के सफाईकर्मी, एसडीएम विरमाराम, आईएएस रवि कुमार, सीईओ जिला परिषद, अतिरिक्त विकास अधिकारी ओंकारदान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय रहे। कलेक्टर टीना डाबी ने दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की कि "बाड़मेर को साफ-सुथरा रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है।"
📌 नवो बाड़मेर अभियान की खास बातें:
टीना डाबी के नेतृत्व में चल रहे नवो बाड़मेर अभियान के तहत अब तक महिलाओं के लिए रोजगार, दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र और अन्य जन-कल्याण योजनाएं लागू की गई हैं। सफाई अभियान इसी अभियान की अगली कड़ी है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो