सोगात : करणी माता मंदिर दर्शन करना अब होगा आसान: रेलवे ने देशनोक में शुरू किया नया ठहराव
On

Karni Mata Railway News : बीकानेर के करणी माता मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने का फैसला किया है। यह सुविधा अभी कुछ समय के लिए ही है। इससे बीकानेर और आसपास के लोगों को बहुत फायदा होगा।
बीकानेर । देशभर में अपने चूहों वाले मंदिर के लिए विश्व विख्यात करणी माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब रेलवे की ओर से खास सौगात मिली है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देशनोक रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। यह सुविधा प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे की इस घोषणा से न केवल बीकानेर और आसपास के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों की यात्रा भी अधिक सुविधाजनक और सहज हो जाएगी।
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रुकेंगी देशनोक स्टेशन पर
1 -22463/64 दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला (राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट) [द्वि-साप्ताहिक]
- 22463 (दिल्ली/बीकानेर): 06:56 आगमन 7 06:58 प्रस्थान (13 जून से)
- 22464 (बीकानेर/दिल्ली): 18:34 आगमन 7 18:36 प्रस्थान (10 जून से)
----------------------
2 - 22737/38 सिकंदराबाद - हिसार - सिकंदराबाद सुपरफास्ट [द्वि-साप्ताहिक]
- 22737 (सिकंदराबाद/हिसार): 11:42 आगमन 7 11:44 प्रस्थान (10 जून से)
- 22738 (हिसार/सिकंदराबाद): 19:52 आगमन 7 19:54 प्रस्थान (13 जून से)
---------------------
3 - 19223/24 साबरमती - जम्मूतवी - साबरमती एक्सप्रेस [प्रतिदिन]
- 19223 (साबरमती/ जम्मूतवी): 22:34 आगमन 7 22:36 प्रस्थान (9 जून से)
- 19224 (जम्मूतवी / साबरमती): 01:00 आगमन 7 01:02 प्रस्थान (9 जून से)
---------------------
4- 19225/26 भगत की कोठी - जम्मूतवी - भगत की कोठी एक्सप्रेस [प्रतिदिन]
- 19225 (भगत की कोठी/जम्मूतवी): 10:52 आगमन 7 10:54 प्रस्थान (9 जून से)
- 19226 (जम्मूतवी/भगत की कोठी): 16:06 आगमन 7 16:08 प्रस्थान (8 जून से)
--------------------
क्यों खास है करणी माता का मंदिर?
देशनोक का करणी माता मंदिर 'चूहों वाला मंदिर' के नाम से दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां हजारों की संख्या में सफेद और काले चूहे स्वतंत्र रूप से विचरण करते हैं और भक्त उन्हें माता का रूप मानकर श्रद्धा से देखते हैं। इस मंदिर में चूहों द्वारा खाया गया प्रसाद और स्पर्श किया गया जल भी श्रद्धा से ग्रहण किया जाता है, जो इसे आस्था और विज्ञान दोनों दृष्टिकोण से अनोखा बनाता है। यह मंदिर बीकानेर और जोधपुर राजघराने की कुलदेवी करणी माता को समर्पित है, जिन्हें दुर्गा का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से शनि और राहु जैसे ग्रहदोष भी शांत हो जाते हैं।
हाल ही में पीएम मोदी ने किए थे दर्शन
गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करणी माता के दर्शन को पहुंचे थे। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन से कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया था, जिसके बाद से मंदिर और स्टेशन दोनों राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गए थे।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
