'वंदे गंगा' बना जनआंदोलन ट्विटर पर देशभर में ट्रेंडिंग नंबर 1, CM भजनलाल शर्मा के जल संकल्प को मिला अपार समर्थन
On

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस जनअभियान को लेकर कहा, "यह केवल जल संरक्षण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवन की रक्षा का संकल्प है।"
जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किया गया 'वंदे गंगा' जल संरक्षण जन-अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। शनिवार को यह अभियान ट्विटर (अब X) पर देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा। हैशटैग #VandeGangaRajasthan के साथ हजारों लोगों ने अपने विचार, तस्वीरें और जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां साझा कीं। यह पहली बार है जब राजस्थान की किसी जनभागीदारी से जुड़ी पहल ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी पहचान बनाई है।
🔹 लाखो लोगों की भागीदारी
राज्य के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लाखों लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं। स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायती राज प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से अभियान को अभूतपूर्व समर्थन मिला।

🔹 ट्विटर पर छाए रहे जल योद्धा
राज्य के विभिन्न जिलों से लोगों ने बावड़ियों की सफाई, जल स्रोतों के गहरीकरण और पौधारोपण की तस्वीरें पोस्ट कीं। कई जगह युवाओं ने लोक गीतों और नाटकों के जरिए जल बचाने का संदेश दिया।
🔹 सामाजिक चेतना का परिणाम
विशेषज्ञों का मानना है कि 'वंदे गंगा' की यह सफलता दर्शाती है कि जब सरकार और जनता एकजुट होती है, तो परिवर्तन अवश्यंभावी होता है।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
