सागवाड़ा नगरपालिकाः ₹13.20 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी, कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार
On

महापुरुषों की प्रतिमाओं को हटाने के प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक का कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार
विकास पर मुहर, विपक्ष नदारदः सागवाड़ा की साधारण सभा में बड़े फैसले
विकास पर सियासी खींचतानः कांग्रेस पार्षदों ने छोड़ी बैठक, 13.20 करोड़ के कार्य की अनुमोदन
सागवाड़ा नगर बैठक में विकास की सौगात, बहिष्कार की छाया में हुए फैसले
सागवाडा | नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी की अध्यक्षता व सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई | इधर विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया | वही बैठक में सागवाडा नगर में 13 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यो के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों का अनुमोदन किया गया |

सागवाडा नगरपालिका कार्यालय के सभा भवन में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई | बैठक में सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी सहित भाजपा व बीएपी समर्थित पार्षद मौजूद रहे | वही कांग्रेसी पार्षदों ने सागवाडा नगर एक पार्क में स्थापति महापुरुषों की प्रतिमाओं को हटाने के प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक का बहिष्कार किया | इधर कोरम पूरी होने पर बैठक शुरू हुई | बैठक में 13 करोड़ 20 लाख रूपये के गमरेश्वर तालाब के पास फूड जोन का निर्माण, सागवाडा से गामठवाडा रोड पर डिवाइडर निर्माण, पालिका क्षेत्र में सीसी सड़क व डामर सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य का अनुमोदन किया गया |

इसके साथ ही बैठक में वर्तमान में किराए के भवन में चल रही नगरपालिका के भवन को शिफ्ट करने, सागवाडा नगर में एक पार्क में बनी दांडी यात्रा को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने, नगरपालिका क्षेत्र में ऑडिटोरियम बनाने, आरा मोड़ पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाने, सहित शहर में कई अन्य विकास कार्यो को लेकर विचार विमर्श करते हुए उन्हें करवाने का अनुमोदन किया गया | इधर इससे पहले कांग्रेसी पार्षदो ने बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल कई मुद्दों के विरोध और सागवाडा नगरपालिका की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सागवाडा नगर में रैली निकाली और बैठक में पहुंचकर विरोध जताया इसके साथ ही बैठक का बहिष्कार किया |
.jpeg)
पालिका अध्यक्ष गांधी का आरोप – कांग्रेस विकास में बना रही रोड़ा, कार्य नहीं रुकेंगे
नगरपालिका साधारण सभा बैठक में पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों में लगातार बाधा पहुंचा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और जनता से किए वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। कांग्रेस पार्षदों के बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि यह गैरजिम्मेदाराना रवैया है, लेकिन इससे विकास कार्य नहीं रुकेंगे।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो