TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की गुपचुप शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा बने जीवनसाथी
On

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान या विवाद नहीं, बल्कि उनकी गुपचुप शादी है। Mahua Moitra secret wedding रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने 3 मई 2025 को बीजेडी नेता और पूर्व पुरी सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी कर ली।
शादी की तस्वीर वायरल (Mahua Moitra wedding photos)
The Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाह जर्मनी में एक निजी समारोह में संपन्न हुआ। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें महुआ मोइत्रा पारंपरिक परिधान और सोने के गहनों में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर ने उनकी शादी की पुष्टि कर दी है, हालांकि अब तक न तो महुआ मोइत्रा और न ही किसी राजनीतिक दल ने इस पर आधिकारिक बयान दिया है।
महुआ मोइत्रा का निजी जीवन पहले भी रहा सुर्खियों में
महुआ इससे पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी कर चुकी हैं, जिनसे उनका तलाक हो गया था। इसके बाद वे तीन साल तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं, जिसे उन्होंने “धोखा खाया प्रेमी” कहा था। Mahua Moitra Pinaki Mishra relationship
विवादों से घिरी रही हैं महुआ
महुआ मोइत्रा का पहला लोकसभा कार्यकाल भी विवादों से भरा रहा। उन पर कारोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ प्रश्न पूछने को लेकर गंभीर आरोप लगे थे। जब नवंबर 2023 में संसद से उन्हें निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि "मर्दों के मामले में मेरी पसंद बहुत खराब है।"
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त