उदयपुर में बन रहा भव्य खाटू श्याम मंदिर : 10 जून को होगा गर्भगृह पूजन; राम मंदिर जैसे पत्थरों का उपयोग

उदयपुर में बन रहा भव्य खाटू श्याम मंदिर :  10 जून को होगा गर्भगृह पूजन; राम मंदिर जैसे पत्थरों का उपयोग
खाटू श्याम मंदिर का सांकेतिक चित्र

उदयपुर में 10 जून को खाटू श्याम मंदिर के गर्भगृह का पूजन होगा। राम मंदिर जैसे पत्थरों से बना यह मंदिर 2026 तक तैयार होगा। रंगीन लाइटों, फूलों से सजे कार्यक्रम में भजन संध्या, छप्पन भोग व प्रसाद वितरण होगा। यह मंदिर उदयपुर की नई पहचान बनेगा।

उदयपुर | में निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर का गर्भगृह पूजन 10 जून को होगा। उदयपुर-मंगलवाड़ नेशनल हाईवे पर तुलसीदास जी की सराय के पास बन रहे इस मंदिर को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि वृंदावन के आचार्य ब्रजेश महाराज के सानिध्य में शाम 5:15 बजे से शिला पूजन होगा। मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा और जयपुर के डेकोरेटर द्वारा कोलकाता-बैंगलोर के फूलों से श्रृंगार किया जाएगा।
 
कीर्तन और भजन संध्या
कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा कन्हैया म्यूजिकल ग्रुप के साथ प्रस्तुति देंगे। सम्बलपुर (ओडिशा) की शुभांगी सोनी और उदयपुर की केमिता राठौड़ भी भजनों की प्रस्तुति देंगी।
 
छप्पन भोग और प्रसाद व्यवस्था
बाबा को तुलसी, पंचामृत, खीर, चूरमा सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। ट्रस्टी अशोक पोद्दार ने बताया कि महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।
 
मंदिर की विशेषताएं
- कुल क्षेत्रफल: 1.17 लाख वर्ग फुट
- मुख्य मंदिर का फ्लोर एरिया: 13,000 वर्ग फुट
- सत्संग हॉल: 9,000 वर्ग फुट
- मंदिर की ऊंचाई: 91 फीट
- राम मंदिर जैसे पत्थरों का उपयोग
- पांच मंदिर: गणेश, हनुमान, शिव, राणी सती और खाटू श्याम
 
भविष्य की योजनाएं
आर्किटेक्ट राजू शर्मा के अनुसार, मंदिर परिसर में 100 कमरों की धर्मशाला, गौशाला, वृद्धाश्रम और 30,000 वर्ग फुट का गार्डन भी प्रस्तावित है। मंदिर की स्थिति ऐसी होगी कि डबोक एयरपोर्ट से आने-जाने वालों को राजमार्ग से ही दर्शन हो सकेंगे। 
मीडिया प्रभारी डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य 25 जनवरी 2024 को शुरू हुआ था और अब तक स्लैब की ढलाई का काम पूरा हो चुका है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि उदयपुर की एक नई पहचान भी बनेगा।

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर