उदयपुर में बन रहा भव्य खाटू श्याम मंदिर : 10 जून को होगा गर्भगृह पूजन; राम मंदिर जैसे पत्थरों का उपयोग

उदयपुर में बन रहा भव्य खाटू श्याम मंदिर :  10 जून को होगा गर्भगृह पूजन; राम मंदिर जैसे पत्थरों का उपयोग
खाटू श्याम मंदिर का सांकेतिक चित्र

उदयपुर में 10 जून को खाटू श्याम मंदिर के गर्भगृह का पूजन होगा। राम मंदिर जैसे पत्थरों से बना यह मंदिर 2026 तक तैयार होगा। रंगीन लाइटों, फूलों से सजे कार्यक्रम में भजन संध्या, छप्पन भोग व प्रसाद वितरण होगा। यह मंदिर उदयपुर की नई पहचान बनेगा।

उदयपुर | में निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर का गर्भगृह पूजन 10 जून को होगा। उदयपुर-मंगलवाड़ नेशनल हाईवे पर तुलसीदास जी की सराय के पास बन रहे इस मंदिर को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि वृंदावन के आचार्य ब्रजेश महाराज के सानिध्य में शाम 5:15 बजे से शिला पूजन होगा। मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा और जयपुर के डेकोरेटर द्वारा कोलकाता-बैंगलोर के फूलों से श्रृंगार किया जाएगा।
 
कीर्तन और भजन संध्या
कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक संजू शर्मा कन्हैया म्यूजिकल ग्रुप के साथ प्रस्तुति देंगे। सम्बलपुर (ओडिशा) की शुभांगी सोनी और उदयपुर की केमिता राठौड़ भी भजनों की प्रस्तुति देंगी।
 
छप्पन भोग और प्रसाद व्यवस्था
बाबा को तुलसी, पंचामृत, खीर, चूरमा सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। ट्रस्टी अशोक पोद्दार ने बताया कि महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है।
 
मंदिर की विशेषताएं
- कुल क्षेत्रफल: 1.17 लाख वर्ग फुट
- मुख्य मंदिर का फ्लोर एरिया: 13,000 वर्ग फुट
- सत्संग हॉल: 9,000 वर्ग फुट
- मंदिर की ऊंचाई: 91 फीट
- राम मंदिर जैसे पत्थरों का उपयोग
- पांच मंदिर: गणेश, हनुमान, शिव, राणी सती और खाटू श्याम
 
भविष्य की योजनाएं
आर्किटेक्ट राजू शर्मा के अनुसार, मंदिर परिसर में 100 कमरों की धर्मशाला, गौशाला, वृद्धाश्रम और 30,000 वर्ग फुट का गार्डन भी प्रस्तावित है। मंदिर की स्थिति ऐसी होगी कि डबोक एयरपोर्ट से आने-जाने वालों को राजमार्ग से ही दर्शन हो सकेंगे। 
मीडिया प्रभारी डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य 25 जनवरी 2024 को शुरू हुआ था और अब तक स्लैब की ढलाई का काम पूरा हो चुका है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि उदयपुर की एक नई पहचान भी बनेगा।

Latest News

<span class="t-orange">गामडा बीड बना मॉडल विलेज,</span>  ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात गामडा बीड बना मॉडल विलेज, ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात
पुण्य स्मृति में रक्तदान : जसेला में 1 अगस्त को समाजसेवी स्व. केशवजी दादा की स्मृति में होगा विशाल रक्तदान शिविर
भाजपा की शिव यात्रा का धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर से हुआ आगाज, तीन चरणों में 63 शिव मंदिरों तक पहुंचेगी यात्रा
भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, उसके सुख - दुख में पार्टी भागीदारी निभाएगी - भाजपा जिलाध्यक्ष पटेल
डूंगरपुर के बेरणिया फला में वन विभाग के पिंजरे में में कैद हुआ लेपर्ड
भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई