Category
Khimsar News Today
ताजा ख़बर  प्रदेश 

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का साइलेंट हार्ट अटैक से निधन, जयपुर में नींद में गई जान, जानें पूरी खबर।

<span class=राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का साइलेंट हार्ट अटैक से निधन, जयपुर में नींद में गई जान, जानें पूरी खबर।" /> जयपुर। राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के आवास से गुरुवार सुबह एक बेहद दुखद समाचार सामने आया। मंत्री की धर्मपत्नी प्रीति कुमारी का अचानक निधन हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से नींद में ही उनका निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात उन्होंने सामान्य रूप से भोजन किया और सोने चली गईं। गुरुवार सुबह जब वे देर तक नहीं उठीं तो परिजनों को संदेह हुआ। उन्हें जगाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने लगे। पहले एसएमएस अस्पताल ले जाने की योजना थी, लेकिन रास्ते में दुर्लभजी अस्पताल पड़ने पर वहीं पहुँचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मंत्री निवास पर भी चिकित्सकों की टीम पहुंची और CPR सहित अन्य जीवनरक्षक उपाय किए गए, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। डॉक्टरों के मुताबिक, प्रीति कुमारी को Silent Heart Attack आया, जिसमें आमतौर पर हृदयाघात के लक्षण जैसे सीने में दर्द या घबराहट दिखाई नहीं देते, और मरीज़ को बिना चेतावनी गंभीर स्थिति आ जाती है। प्रीति कुमारी और गजेन्द्र सिंह खींवसर का विवाह फरवरी 1982 में हुआ था। दोनों ने चार दशक से अधिक वैवाहिक जीवन साथ बिताया। उनके पुत्र धनंजय सिंह खींवसर हाल ही में जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। उनकी एक पुत्री भी है। इस दुखद घटना से पूरे राज्य में शोक की लहर है। कई राजनेताओं, सामाजिक संगठनों और गणमान्यजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। चिकित्सा मंत्री के आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है।
Read More...