विश्व पर्यावरण दिवस पर आदिवासी समाज ने लिया हरियाली का संकल्प, लोहारिया तालाब परिसर में किया वृक्षारोपण
On

सागवाड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस पर एकलव्य भील सेवा संस्थान और आदिवासी समाज द्वारा वाल्मिक ऋषि मंदिर, लोहारिया तालाब परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजजनों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
सागवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day 2025 के अवसर पर एकलव्य भील सेवा संस्थान Ekalavya Bhil Seva Sansthan एवं आदिवासी समाज सागवाड़ा की ओर से गुरुवार को लोहारिया तालाब Lohariya Talab स्थित वाल्मिक ऋषि मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष लालशंकर कटारा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की ओर से इस वर्ष पर्यावरण दिवस पर यह संकल्प लिया गया कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें जीवित रखने की जिम्मेदारी समाज स्वयं उठाएगा।

इस मौके पर समाज अध्यक्ष महिपाल अहारी ने उपस्थित समाजजनों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे केवल हरियाली ही नहीं, बल्कि जीवन और स्वास्थ्य के आधार हैं। उन्होंने सभी को इस धरती को फिर से हरा-भरा करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में विजय डामोर, अनिल मकवाना, गोपाल मकवाना, गेबा भाई कटारा, पप्पू भाई मकवाना, जिग्नेश बुनकर, मुकेश पाटीदार एवं निशांत डेंडोर सहित अनेक समाजजन मौजूद रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल की।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त