सुरपुर : गांगड़ी नदी आवक मार्ग पर हुई तत्काल साफ सफाई, हटाया मलबा

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर सुरपुर ग्राम पंचायत की दो नदी में गांगड़ी नदी आवक मार्ग पर डाला गया मलबा हटाकर मार्ग की साफ-सफाई की गई। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सभी जल स्रोतों की आवक मार्गों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर सुरपुर दो नदी में गांगड़ी नदी आवक मार्ग पर डाला गया मलबा तत्काल हटाकर साफ सफाई कर आवक मार्ग को साफ कर दिया गया। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत सभी जल स्रोतों के जल आवक मार्गो की साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सुरपुर ग्राम पंचायत में दो नदी में गांगड़ी नदी के आवक मार्ग पर मलबा डालने की शिकायत पर जिला कलक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही कर मार्ग की साफ सफाई करने, मलबा हटाने के निर्देश दिए गए । जिला कलक्टर निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मलबे को हटवाया गया। साथ ही आवक मार्ग एवं जल स्रोत की साफ सफाई भी की गई।