नरेगा में कार्य नहीं मिलने पर खड़गदा पंचायत भवन पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला
On

सागवाड़ा की ग्राम पंचायत खड़गदा में नरेगा में 100 दिन का रोजगार नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पांच वर्षों से रोजगार नहीं मिला और अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। विरोधस्वरूप पंचायत में बैठक कर आक्रोश जताया गया।
सागवाड़ा। ग्राम पंचायत खड़गदा में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत भवन पर ताला जड़कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से किसी भी ग्रामीण को मनरेगा के तहत पूरा 100 दिन का रोजगार नहीं मिला है।

बेरोजगार युवा पिछले दो वर्षों से पंचायत के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन रोजगार सहायक, सचिव और सरपंच द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि "मस्टरोल नदी में चले गए हैं, जो करना है कर लो", जिससे उनकी पीड़ा और भी बढ़ गई है। सोमवार को ग्रामीणों ने पंचायत भवन में बैठक कर अपनी समस्याएं साझा कीं और इसके बाद नाराज होकर भवन पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Edited By: कुलदीप सिंह (संवाददाता)