वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान: मोरन नदी के तट पर जनभागीदारी से हुआ आगाज

वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान: मोरन नदी के तट पर जनभागीदारी से हुआ आगाज
खडगदा | "नदी तट पर कलश यात्रा में विधायक, जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित ग्रामीणजन।"

"जल ही जीवन है, और इस सोच को धरातल पर लाने के लिए जनसहभागिता सबसे जरूरी है। 'वंदे गंगा' अभियान इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

डूंगरपुर। वागड़ अंचल की जीवनदायिनी मोरन नदी को पुनर्जीवन देने और जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 'वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान' का भव्य आयोजन गुरुवार को खड़गदा स्थित मोरन नदी तट पर किया गया। आयोजन का नेतृत्व पंचायत समिति सागवाड़ा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शंकरलाल डेचा ने की, जबकि उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट और विकास अधिकारी भरत कलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक रणोली, पुलिस उपअधीक्षक रूपसिंह, खडगदा ग्राम पंचायत सरपंच सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-06-05 at 12.10.08 PM (2)
खडगदा | "मोरन नदी में श्रद्धापूर्वक जल पूजन करते ग्रामीण एवं महिलाएं कलश में पवित्र जल भरते हुए।"

 

अभियान की शुरुआत अतिथियों द्वारा मोरन नदी में 'गंगा स्वरूप जल पूजन' से हुई। इस दौरान नदी को माँ गंगा का प्रतीक मानते हुए श्रद्धा के साथ जल संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही आमजन और महिलाओं ने मोरन नदी के जल को कलशों में भरकर कलश यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान अतिथियों और ग्रामीणों ने नदी किनारे पौधरोपण कर हरियाली और जल जीवन संरक्षण का संदेश दिया। 

WhatsApp Image 2025-06-05 at 12.10.04 PM
खडगदा | "जल संरक्षण की शपथ लेते ग्रामीणजन और महिला प्रतिभागी – ‘वंदे गंगा’ अभियान बना जनआंदोलन।"

 

ग्रामीणों ने बताया कि हमने आज मोरन नदी के जल को कलश में भरकर यात्रा निकाली। यह हमारे लिए सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि जल बचाने का संकल्प है। जब हम जल की अहमियत समझेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जल दे सकेंगे।"

WhatsApp Image 2025-06-05 at 12.10.03 PM (1)
खडगदा | "‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ कार्यक्रम में जनसमुदाय के साथ मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।"


वही  उपखंड अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया कि "जल ही जीवन है, और इस सोच को धरातल पर लाने के लिए जनसहभागिता सबसे जरूरी है। 'वंदे गंगा' अभियान इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। आज हमने मोरन नदी में जल पूजन कर, आमजन को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रशासन की तरफ से हम हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

WhatsApp Image 2025-06-05 at 12.10.04 PM (2)
खडगदा | "‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ कार्यक्रम में जनसमुदाय के साथ मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।"


कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह को जल बचाने, वर्षा जल संग्रहण करने और जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस संकल्प में सहभागिता कर जल संरक्षण आंदोलन को जनआंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता जताई।

Latest News

<span class="t-orange">शिक्षा से ही क्षेत्र का</span> विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई
ना शर्माना, ना घबराना, टीबी की जांच करवाना – वागड़ के अमित शाह का नारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
दलालों के साथ मिलकर पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 4 जगह बेचा, सभी जगह उससे रैप, आरोपी पिता ओर दलाल गिरफ्तार
डैयाणा स्कूल के दो छात्रों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन, विद्यालय में हुआ सम्मान
आईएफडब्ल्यूजे सागवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन : वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश व्यास अध्यक्ष नियुक्त
डूंगरपुर कांग्रेस सम्मेलन पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा का पलटवार – “कांग्रेस ने किया आदिवासियों का शोषण, मोदी-भजनलाल सरकार दे रही है सम्मान और विकास”
एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीमलवाडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पीसीसी चीफ ने भाजपा सरकार को दी खुली चुनौती
ओबरी कस्बे में ट्रक की टक्कर से महिला घायल, खस्ताहाल पार्किंग व्यवस्था और सफेद लाइनिंग की लापरवाही उजागर