सागवाड़ा में मातारानी पाठोत्सव : नवचंडी यज्ञ और महाआरती से पवित्र हुआ वातावरण
On

सागवाड़ा के मेहता चौक स्थित वरद दक्षिणी माताजी मंदिर में यजमान रुपेश दवे परिवार द्वारा नवचंडी पाठोत्सव का आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन और महाआरती सम्पन्न हुई। संतों के सान्निध्य में हुए इस कार्यक्रम में मेवाड़-वागड़-गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
सागवाड़ा। मेहता चौक स्थित वरद दक्षिणी माताजी मंदिर में आयोजित पाठोत्सव का शुभारंभ यजमान रुपेश दवे परिवार द्वारा मातारानी की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने बताया कि पूजा पश्चात यजमान परिवार ढोल-बाजों के साथ रामनिवास धाम पहुंचा, जहां पंडित भावेश भाई एवं अन्य विप्रजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवचंडी पाठ, हवन एवं पूजन विधि सम्पन्न करवाई गई।

हवन की पूर्णाहुति के बाद महा आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। इस धार्मिक आयोजन में मेवाड़, वागड़ एवं गुजरात क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। यजमान कल्पेश दवे ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर रामस्नेही संत कीमतराम जी, संत तिलकराम जी एवं बाल संत संयम राम जी का दिव्य सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। संत कीमतराम महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और यह कार्य शुद्ध मंत्रोच्चार से वैदिक परंपरा अनुसार सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि यह तपोभूमि स्वामी कान्हड़दास जी महाराज की है, जिन्होंने यहाँ 250 वर्ष पूर्व तपस्या की थी।

कार्यक्रम में लोकेश ठाकुर, दिनेश शर्मा, भगवतीलाल शर्मा, दिलीप शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बालमुकुंद पंड्या, नरेश उपाध्याय, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, शैलेन्द्र मेहता, रमेश शर्मा, भंवरलाल शर्मा, हरीश शर्मा, मुकेश शर्मा, किशोर पंड्या सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
