स्व. सूरजलाल भट्ट की 26वीं पुण्यतिथि पर Zeal Hospital Sagwara में भव्य निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

स्व. सूरजलाल भट्ट की 26वीं पुण्यतिथि पर Zeal Hospital Sagwara में भव्य निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
श्रद्धांजलि देते हुए परिजन और स्टाफ: स्व. सूरजलाल भट्ट को श्रद्धांजलि – सेवा, सादगी और समर्पण को नमन।

सागवाड़ा स्थित ज़ील हॉस्पिटल ने स्व. सूरजलाल भट्ट की 26वीं पुण्यतिथि पर भव्य निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 300 मरीजों को परामर्श, जांच सुविधाएं दी गईं, वहीं 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। यह सेवा-संकल्प श्रद्धांजलि का प्रेरणादायी प्रतीक बना।

सागवाड़ा। सद्भाव, सेवा और मानवता के मूल्यों को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल के अंतर्गत, ज़ील सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सागवाड़ा Zeal Hospital Sagwara द्वारा शनिवार को अपने संस्थापक भूपेन्द्र एस. भट्ट के पूज्य पिता, स्व. सूरजलाल भट्ट की 26वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ना केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय सेवा की भावना को भी जीवंत करता नज़र आया।
 
successful-conduct-of-grand-free-medical-and-blood-donation-camp-wagadsandesh4
श्रद्धांजलि देते हुए परिजन और स्टाफ: स्व. सूरजलाल भट्ट को श्रद्धांजलि – सेवा, सादगी और समर्पण को नमन।
 
दीप प्रज्वलन से आरंभ, सेवा के संकल्प तक
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे भूपेन्द्र एस. भट्ट Bhupendra S. Bhatt Zeal Hospital ने हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों, प्रबंधन एवं समर्पित स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. सूरजलाल भट्ट के सेवाभाव, उनके जीवन-दर्शन एवं सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए, उनके पदचिह्नों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया गया। सभागार में उपस्थित हर व्यक्ति की आँखों में श्रद्धा और प्रेरणा का गहरा भाव स्पष्ट झलक रहा था।
 
successful-conduct-of-grand-free-medical-and-blood-donation-camp-wagadsandesh3
श्रद्धांजलि देते हुए परिजन और स्टाफ: स्व. सूरजलाल भट्ट को श्रद्धांजलि – सेवा, सादगी और समर्पण को नमन।
 
सेवाभाव से ओतप्रोत चिकित्सा शिविर
इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ज़ील हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में लगभग 300 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में नि:शुल्क ओपीडी परामर्श, नि:शुल्क बीपी एवं ब्लड शुगर की जांच, नि:शुल्क ईसीजी सुविधा उपलब्ध कराई गयी, जिससे ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों से आए अनेक रोगियों को राहत मिली।
 
successful-conduct-of-grand-free-medical-and-blood-donation-camp-wagadsandesh5
"मानवता के सच्चे उत्तराधिकारी को रक्तदान का प्रमाण पत्र देते भूपेन्द्र एस. भट्ट
 
successful-conduct-of-grand-free-medical-and-blood-donation-camp-wagadsandesh5
"मानवता के सच्चे उत्तराधिकारी को रक्तदान का प्रमाण पत्र देते भूपेन्द्र एस. भट्ट
 
मानवता की मिसाल बना रक्तदान शिविर
इसी अवसर पर एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 25 से अधिक युवाओं व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्त यूनिट्स आगे चलकर ज़रूरतमंद मरीजों के लिए अमूल्य जीवनदान साबित होंगी। 
 
 
 
ज़ील हॉस्पिटल के यूनिट हेड गर्वित भारती ने कहा कि यह आयोजन हमारे पूज्य स्व. सूरजलाल भट्ट की स्मृति को समर्पित है। उन्होंने अपने जीवन में सदैव सेवा, सादगी और परोपकार को सर्वोच्च माना। उनके जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाना ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। हम इस प्रकार के आयोजन भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर करते रहेंगे।”

Latest News

<span class="t-orange">गामडा बीड बना मॉडल विलेज,</span>  ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात गामडा बीड बना मॉडल विलेज, ग्रामीणों को मिल रही बीमा व वित्तीय योजनाओं की सौगात
पुण्य स्मृति में रक्तदान : जसेला में 1 अगस्त को समाजसेवी स्व. केशवजी दादा की स्मृति में होगा विशाल रक्तदान शिविर
भाजपा की शिव यात्रा का धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर से हुआ आगाज, तीन चरणों में 63 शिव मंदिरों तक पहुंचेगी यात्रा
भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, उसके सुख - दुख में पार्टी भागीदारी निभाएगी - भाजपा जिलाध्यक्ष पटेल
डूंगरपुर के बेरणिया फला में वन विभाग के पिंजरे में में कैद हुआ लेपर्ड
भाजपा के जिला महामंत्री बने सूरमाल  परमार, देव सोमनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
धंबोला पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका का हुआ विमोचन, परम पूज्य महन्त श्री शिव शंकरदास जी महाराज राम बोला मठ डुगरपुर के आशीर्वाद से हुआ सम्पन्न 
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन
शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है- सोनू कुमार गुर्जर
सरकार नियमों में बदलाव करे, तब ही किसान करवाएंगे फसल बीमा: किसान संगठन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती चौरासी विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में मनाई