ब्राह्मण समाज की अनूठी पहल : कॅरियर निर्माण की दिशा में मजबूत कदम

- स्वामी विवेकानंद कॉलेज, सागवाड़ा में होगा ब्राह्मण समाज शिक्षा समिति का सेमिनार।
- 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए टेस्ट व काउंसलिंग।
सागवाड़ा। वागड़ प्रांतीय सहस्र औदिच्य ब्राह्मण समाज शिक्षा प्रचार समिति बांसवाड़ा-डूंगरपुर के तत्वावधान में कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार 2025 का आयोजन आगामी 17 व 18 जून को स्वामी विवेकानंद कॉलेज, सागवाड़ा में किया जाएगा।
सेमिनार में कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा कॅरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट भी शामिल रहेगा, जो विद्यार्थियों की रुचि व क्षमताओं के आधार पर उचित क्षेत्र चुनने में मदद करेगा। व्यक्तिगत काउंसलिंग के माध्यम से विशेषज्ञ छात्रों को उनके टेस्ट रिजल्ट के अनुसार सलाह प्रदान करेंगे।
सेमिनार में भाग लेने के लिए विद्यार्थी गूगल फॉर्म भर सकते हैं –
सेमिनार की तैयारियों को लेकर शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष गिरीश उपाध्याय, मनोहर जोशी, ललित द्विवेदी, विनय भूषण भट्ट व मुकेश पंड्या ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। कॉलेज के संस्थापक हेमन्त दादा पाठक व निदेशक सौरभ पाठक ने समिति को व्यवस्थाओं की जानकारी दी।