दंपति द्वारा की गई अनुठी पहल : सनातन की अलख जगा रहा है रामेश्वर भक्त मण्डल
On

सागवाड़ा के मधुसुधन ने 15वीं वर्षगांठ पर सनातनी संस्कृति अपनाकर रामायण मनका 108 पाठ आयोजित किया। श्री रामेश्वर भक्त मंडल का 79वां पाठ था।
सागवाडा | शनिवार शाम सागवाडा के पुजारवाडा निवासी मधुसुधन पुत्र भरतलाल संचावत ने अनुठी पहल करते हुये अपने विवाह की 15 वीं वर्षगांठ पर पाश्यत्तय संस्कृति को परे रखकर सनातनी संस्कृति को अपनाते हुये अपने निवास पर रामायण मनका 108 पाठ आयोजित करवाया। श्री रामेश्वर भक्त मंडल की ओर से यह 79 वां पाठ आयोजित कीया गया ।प्रीतम भोई के दिप मंत्रोच्चार से प्रभु श्री राम की पुजा अर्चना कर तिलक के पश्चात यजमान दंपती ने दिप प्रज्वलित किया । विस्मय भोई ने गुरू वंदना, मयंक भोई ने सरस्वती वंदना एवं भावेश भोई ने गणेश वंदना की ।
मंडल अध्यक्ष राजेश भोई ने हनुमानजी का आव्हान किया तथा आसन पर विराजमान कर पाठ आरंभ कराया । मंडल संरक्षक मुकेश भोई ने मंडल की और से दंपति को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाये प्रेषित की ।रामायण मनका का पाठ अशोक भोई, संतोष भोई, चिराग भोई,नरेश सेवक ज्योति भोई , निशा भोई , सुनीता भोई एवं रेखा भोई ने चौपाईयौ का गान कीया । हनुमान चालीसा का पाठ मयंक,भावेश, राकेश भावसार, संतोष भोई ने किया ।भजन मंडली के प्रणय सोनी ने ढोलक तथा मोहीत भाटी, अनीराज भाटी, आयुष राठौड, सार्थक आचार्य ने मंजिरो एवं अन्य वाद्य यंत्रो से पाठ मे संगत दी ।
भजन गायक अजय भोई ने ओ मारा सावरीया सेठ जाने कहा हो गयो लेट........ प्रितम भोई ने हे दुःख भंजन मारुति नंदन .......भावेश भोई ने मेरा श्याम दीवाना हे उस राधा रानी का….चिराग भोई ने आज मारे कानुडो ने कई वयी ग्यो.....मुकेश भोई ने कान्हा रे थोडा सा प्यार दे..... भजन की प्रस्तुति दी।यजमान परीवार के सभी सदस्यो एवं रामभक्तो ने आरती उतारी।आरती पश्चात फल प्रसाद वितरण कीया गया ।
दिव्य संचावत ने मंडल का आभार प्रकट करते हुये बताया की हर सनातनी को पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर हमे इस तरह के धार्मिक आयोजन कर सनातन और भगवा का मान बढाना चाहिये । इस अवसर पार्षद मंगलेश वाडेल, दिलीप कोठारी, राघव वाडेल,मौसम दलाल, भाविक कोठारी,विनोद कोठारी, दामोदर दलाल, दिनेश संचावत, दिपक नेमा, कृष्णकांत गुप्ता ,जुही ,स्वीटी वाडेल, स्नेहलता,चेतना एव कई भक्तजन उपस्थित रहे ।
Edited By: वागड़ संदेश ब्यूरो
Related Posts
Latest News
