स्वामित्व हक मिलने पर गौतम लाल रेबारी ने कहा 'धन्यवाद सरकार अंत्योदय संबल शिविर में बरस रही राहत

सागवाड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में योजनाओं के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों को मौके पर बड़ी राहत मिल रही है। विकास अधिकारी सागवाड़ा भरत कलाल ने बताया कि पंचायत समिति सागवाड़ा के अंतर्गत 26 जून को बुचिया बड़ा, गड़ा झूमजी, घोड़ा फला तथा आरा में शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी जगह आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया गया है। गुरुवार को घोड़ा फला में आयोजित शिविर में पहुंचे निवासी घोड़ा फला ढाणी गौतम लाल रेबारी के पास अपनी जमीन का बापी पट्टा नहीं था। शिविर प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करवाते हुए बापी पट्टा प्रदान करवाया। शिविर में हाथों हाथ हुए काम और स्वामित्व योजना के अंतर्गत अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला तो लाभार्थी गौतम लाल रेबारी ने मुस्कुराते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।
विकास अधिकारी भरत कलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत आरा में आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के 13 पेंशन प्रकरण, नामांतरण के साथ प्रकरण, 19 बीपीएल परिवार के बैंक खातों का सत्यापन किया गया, द्वितीय चरण हेतु चयनित 40 परिवारों का सर्वे, 25 स्वामित्व कार्ड, 52 पीएमजेएवाय ई केवाईसी, 22 को कार्ड वितरण, 178 की स्क्रीनिंग, 140 रोगी पशुओं की चिकित्सा आदि संपादित किए गए। उन्होंने बताया इसी क्रम में घोड़ा फला में कृषि विभाग द्वारा 125 मृदा नमूनो का संग्रहण किया गया, 25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए गए , सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत चार ऑनलाइन आवेदन किए गए ,विद्युत विभाग द्वारा पेड़ पौधों की छटाई करते हुए चार पॉल सही करवाए गए तथा विद्युत झूलते तारों को सही किया गया, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा 8 पेंशनरों का सत्यापन किया गया पशुपालन विभाग द्वारा छोटे बड़े पशुओं का इलाज किया गया, 21 चिन्हित बीपीएल परिवारों के खातों का सत्यापन किया गया, आठ स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया विभिन्न राजस्व कार्यो का संपादन किया गया।