130 फीट गहरे कुएं में गिरे नंदी महाराज, गौरक्षक दल ने 6 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन से सुरक्षित बाहर

घाटा मावीता में नंदी महाराज कुएं में गिरे, गौरक्षक टीम, युवाओं व महिलाओं की एकजुटता से 6 घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सागवाड़ा। गांव घाटा मावीता में शनिवार दोपहर एक भावुक और चुनौतीपूर्ण घटना घटी, जब नंदी आपसी झगड़े में 130 फीट गहरे कुएं में गिर गए। घटना की सूचना दोपहर 12 बजे नरेश भागरिया द्वारा गौरक्षक जिगनैश को दी गई, जिसके बाद गौरक्षक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन में गौरक्षक टीम के साथ-साथ स्थानीय युवा, महिलाओं, नगर पालिका की जेसीबी और राहुल जी परमार के ट्रैक्टर का भी अहम सहयोग रहा। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंदी महाराज को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
रेस्क्यू में युवा रेस्क्यू टीम में वासुदेव डेंडोर, ईश्वर लाल डेंडोर, मणिलाल डेंडोर, प्रकाश डेंडोर, सुभाष डेंडोर, कालूराम डेंडोर, कालू भाई, शंकर भाई, राजू भाई, देवा भाई, मोतीलाल डेंडोर व समस्त डेंडोर परिवार की महिलाओं ने भी साहसिक भागीदारी निभाई। विशेष सहयोग नरेश भागरिया और वासुदेव डेंडोर का रहा। गौरक्षक टीम में राहुल अहारी, राहुल परमार, जिगनैश यादव, सुनील कटारा व अजय बुझ शामिल रहे। यह अभियान गांव की एकजुटता, साहस और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण बना।